पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में 100 रूपए का भी निवेश किया जा सकता है। अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं है। इस स्कीम में पांच वर्षो तक खाता खोला जा सकता है। इसके अतिरिक्त इस स्कीम में दह माह, 1 साल, 2 साल, 3 साल के लिए भी रिकरिंग डिपॉजिट अकॉउंट की सुविधा प्रदान की जाती है। इस स्कीम में निवेश से बेहतर रिटर्न राशि मिलती है।
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम पर ब्याज पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में निवेश पर 5.8 फीसद की दर से ब्याज मिलता है। इस स्कीम में जमाकर्ता को नियमित निवेश करना होता है। अगर कहीं चूक हुआ तो 1 फीसद की दर से जुर्माना देना होगा।
यह भी पढ़ें
Post Office : पोस्ट ऑफिस का ऑफर आठवीं पास युवा कमा सकते हैं करीब 50 हजार रुपए महीना
मैच्योरिटी पर मिलेंगे करीब 16 लाख रुपए पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में अगर 10 हजार रूपए प्रति माह, 10 वर्ष की अवधि के लिए निवेश किया जाता है तो उन्हें 5.8 प्रतिशत ब्याज दर के साथ स्कीम पूरा होने पर 16 लाख रूपए मिलेंगे। यह भी पढ़ें
Post Office Scheme : इस स्कीम में पैसा हो जाएगा डबल, निवेश की नियम-शर्तें जानें
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम की अहम बातें जानें - ब्याज - 5.8 प्रतिशत- मैच्योरिटी अवधि -10 साल
- मैच्योरिटी अमाउंट - 16,28,963 रुपए पोस्ट ऑफिस RD स्कीम टैक्स में छूट रिकरिंग डिपॉजिट में निवेश करने पर टीडीएस कटता है। डिपॉजिट 40 हजार से अधिक है तो 10 फीसद की दर से वार्षिक आधार पर टैक्स कटेगा। साथ ही RD स्कीम में मिलने वाली ब्याज राशि में टैक्स लगता है। पर पूरी मैच्योरिटी अमाउंट राशि में टैक्स नहीं काटेगा। जिन निवेशकर्ताओं की कोई टैक्सेबल इनकम नहीं है वह एफडी की तरह फॉर्म 15-G भरकर टैक्स में छूट का लाभ प्राप्त कर सकते है।