scriptहर डाक कर्मी से एक पौधा लगाने की की अपील : डाक निदेशक | Postal Director KK Yadav did plantation | Patrika News

हर डाक कर्मी से एक पौधा लगाने की की अपील : डाक निदेशक

locationलखनऊPublished: Jul 10, 2020 05:41:51 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

प्रकृति का संतुलन बरकरार रखने के लिए वृक्षारोपण जरुरी -डाक निदेशक केके यादव

हर डाक कर्मी से एक पौधा लगाने की की अपील : डाक निदेशक

हर डाक कर्मी से एक पौधा लगाने की की अपील : डाक निदेशक

लखनऊ ,प्रकृति का संतुलन बरकरार रखने के लिए वृक्षारोपण जरुरी है। वृक्षों के कारण ही धरती पर जीवन संभव है। कोरोना महामारी ने भी यही चेताया है कि पर्यावरण से खिलवाड़ घातक है। ऐसे में सम्पूर्ण धरा और प्रकृति को सुरक्षित व संतुलित रखने हेतु हमें पर्यावरण के प्रति लोगों को सजग बनाना होगा। उक्त उद्गार लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं Krishna Kumar Yadav ने हज़रतगंज स्थित पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय कैम्पस में पौधारोपण करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर डाक विभाग के तमाम अधिकारियों – कर्मचारियों ने आम, अमरुद, जामुन, कटहल, शरीफा, मीठी नीम, हरसिंगार, तेजपत्ता इत्यादि प्रजातियों का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
Postal Director Krishna Kumar Yadav ने इस अवसर पर डाककर्मियों से पर्यावरण में बढ़ रहे प्रदूषण और उसके चलते पैदा हो रही विसंगतियों की ओर ध्यान आकर्षित करके हर डाककर्मी से पौधारोपण द्वारा उनके निवारण में भागीदार बनने का भी आह्वान किया। Postal Director Krishna Kumar Yadav ने कहा कि हमारी परंपरा में एक वृक्ष को दस संतानों के समान माना गया है, क्योंकि वृक्ष पीढ़ियों तक हमारी सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि पौधारोपण और उनके रक्षण के दायित्व का निर्वाह कर सृष्टि को भावी विनाश से बचाया जा सकता है ।
//www.dailymotion.com/embed/video/x7uv8v7?autoplay=1?feature=oembed
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो