इन्हें मिलेगा लाभ ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना में डोमेस्टिक कंज्यूमर्स को और किसानों को विशेष तौर पर ध्यान में रखा गया है । 5 किलो वॉट तक के भार वाले घरों में, ट्यूब वेल्स और कमर्शियल यूजर्स को सरचार्ज में 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी ।
6-12 किस्तों में करें भुगतान
ऊर्जा मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिन उपभोक्ताओं का 1 लाख रुपये तक का बिल बकाया है । उन्हें 6 किस्तों में पेमेंट करने की सुविधा दी जाएगी । वहीं एक लाख रुपये से ज्यादा बकाया रखने वाले कंज्यूमर्स को 12 किस्तों में भुगतान करने का मौका मिलेगा ।
ऊर्जा मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिन उपभोक्ताओं का 1 लाख रुपये तक का बिल बकाया है । उन्हें 6 किस्तों में पेमेंट करने की सुविधा दी जाएगी । वहीं एक लाख रुपये से ज्यादा बकाया रखने वाले कंज्यूमर्स को 12 किस्तों में भुगतान करने का मौका मिलेगा ।
ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प ओटीएस स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कोई फीस भरने की जरूरत नहीं होगी । इसके तहत सीधे छूट मिलेगी । जिसका लाभ कंज्यूमर उठा सकते हैं । बकाया बिल का भुगतान बिजली विभाग की वेबसाइट पर किया जा सकता है । इसके अलावा, अपने बिजली घर जाकर भी बिल जमाया कराया जा सकता है । सरकार की यह मुहिम ऐसे लोगों को आराम पहुंचाएगी । जो खराब आर्थिक स्थिति के चलते बिल जमा नहीं करा पाए हैं ।
इसे भी पढ़े: Budget Session: अनिश्चित काल के लिए सत्र स्थगित