scriptपीएफ घोटाले को लेकर सड़क पर उतरे बिजली कर्मी, परिवार के सदस्यों को शामिल कर किया जोरदार प्रदर्शन | Power workers protest on road due to PF scam | Patrika News

पीएफ घोटाले को लेकर सड़क पर उतरे बिजली कर्मी, परिवार के सदस्यों को शामिल कर किया जोरदार प्रदर्शन

locationलखनऊPublished: Nov 14, 2019 02:56:31 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

पीएफ घोटाले को लेकर सड़क पर उतरे बिजली कर्मी, परिवार के सदस्यों को शामिल कर किया जोरदार प्रदर्शन

पीएफ घोटाले को लेकर सड़क पर उतरे बिजली कर्मी, परिवार के सदस्यों को शामिल कर किया जोरदार प्रदर्शन

पीएफ घोटाले को लेकर सड़क पर उतरे बिजली कर्मी, परिवार के सदस्यों को शामिल कर किया जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोशन में प्राविडेंट फंड घोटाला को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने गुरुवार को राजधानी में जमकर प्रदर्शन किया है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले इस घोटाला के विरोध में आज सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन किया गया। न्याय पाने के लिए इस प्रदर्शन में बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ उनके परिवार के बच्चे व महिलाएं सभी लोग भी सड़क पर उतरे आए।

कर्मचारियों की यह रैली राणा प्रताप मार्ग पर हाईडिल फील्ड हास्टल से प्रारम्भ होकर सिकन्दरबाग चौराहा होते हुए शक्तिभवन पहुंची। शक्ति भवन पर आक्रोशित बिजली कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की।

की गई ये मांग
रैली के बाद हुई सभा में निर्णय लिया गया कि यदि सरकार बिजलीकर्मियों के पीएफ भुगतान की गारण्टी लेने की मांग पूरी नहीं करने के साथ पूर्व चेयरमैन को गिरफ्तार नहीं किया गया तो प्रदेश के तमाम बिजली कर्मचारी एवं अभियंता 18 व 19 नवम्बर को 48 घण्टे का कार्य बहिष्कार करेंगे। पारित प्रस्ताव में यह भी चेतावनी दी गयी है कि यदि शांतिपूर्ण आंदोलन के कारण किसी भी कर्मचारी का उत्पीडऩ किया गया तो सभी ऊर्जा निगमों के तमाम अधिकारी व कर्मचारी बिना और कोई नोटिस दिये उसी समय सीधी कार्यवाही के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार एवं प्रबन्धन की होगी। बिजली कर्मचारियों के आन्दोलन को समर्थन देने के लिए उत्तर सरकार के कर्मचारी संघों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में रैली में सम्मिलित हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो