script

हरित समाजवाद समय की मांग- शिवपाल यादव

locationलखनऊPublished: Jun 05, 2021 08:33:48 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

अधिक से अधिक पेड़ लगायें – दीपक मिश्रा

हरित समाजवाद समय की मांग- शिवपाल यादव

हरित समाजवाद समय की मांग- शिवपाल यादव

लखनऊ । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ( लोहिया) सघन बृक्षारोपण अभियान चलायेगी । विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में अभियान की शुरुआत पीपल लगा कर करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि हम अपने सामाजिक सरोकारों से मुंह नहीं मोड़ सकते । पर्यावरण को बचाना हमारा लोक कर्तव्य है । उन्होंने सभी विशेषकर प्रसपा पदाधिकारियों से अधिक ऑक्सीजन प्रदान करने वाले पीपल, बरगद, नीम, बांस जैसे पेड़ अभियान चला कर लगाने की अपील की । शिवपाल यादव ने कहा कि हम लोग पर्यावरण के प्रति सजग होते तो कोरोना का कहर इतना भयावह नहीं होता । शिवपाल यादव ने कहा कि भविष्यदृष्टा लोहिया ने हरित समाजवाद का आह्वान किया था।
प्रसपा पदाधिकारी न केवल कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पेड लगायेंगे अपितु पर्यावरण की प्रति जागरुक भी करेंगे ।प्रसपा मुख्य प्रवक्ता व बौद्धिक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक मिश्र ने कहा कि हरित समाजवाद समय की मांग है । प्रदूषण फैलाने वाला विकास विनाशकारी होता है । मिश्र ने फिनलैंड, स्वीडन आदि उदाहरण देते हुए बताया कि समावेशी व सतत विकास बिना प्रकृति संरक्षण के संभव नहीं । बौद्धिक सभा हरित समाजवाद पर ऑन लाइन कार्यशालाओं की श्रृंखला आयोजित करेगी जिससे पर्यावरण संकट और निदान की जानकारी दी जायेगी । कार्यशाला में देश दुनिया के जाने माने पर्यावरणविद भी शामिल होंगे ।

ट्रेंडिंग वीडियो