scriptइलाहाबाद हाईकोर्ट की यह वेबसाइट दिलाएगी मध्यम वर्ग को सस्ता न्याय | Prayagraj Allahabad High Court Website middle class Cheap justice | Patrika News

इलाहाबाद हाईकोर्ट की यह वेबसाइट दिलाएगी मध्यम वर्ग को सस्ता न्याय

locationलखनऊPublished: Sep 20, 2020 04:29:25 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ऐसे बेबस लोगों की मदद के लिए मिडिल इनकम ग्रुप लीगल एड सोसाइटी नामक की एक वेबसाइट शुरू की है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट की यह वेबसाइट दिलाएगी मध्यम वर्ग को सस्ता न्याय

इलाहाबाद हाईकोर्ट की यह वेबसाइट दिलाएगी मध्यम वर्ग को सस्ता न्याय

प्रयागराज. मध्यम वर्गीय आय वर्ग की जनता की न्याय पाने की राह में अगर धन आड़े आ रहा है तो अब वह इस चिंता से मुक्त हो जाएं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ऐसे बेबस लोगों की मदद के लिए मिडिल इनकम ग्रुप लीगल एड सोसाइटी नामक की एक वेबसाइट शुरू की है। यह वेबसाइट कुछ मामलों में निशुल्क और कुछ मामलों में बेहद मामूली शुल्क पर विधिक सलाह, जानकारी और आवश्यकता पड़ने पर उनका मुकदमा लड़ने में मददगार साबित होगी। अभी तक सिर्फ निम्न आयवर्ग के लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण से निशुल्क सलाह और मदद की व्यवस्था थी।
छह से 12 लाख रुपए वार्षिक आय वालों को मिलेगी मदद :- इस व्यवस्था में वह लोग शामिल हैं जिनकी आय छह से 12 लाख रुपए वार्षिक है। इस इनकम ग्रुप के लोगों को मध्य आय वर्ग का मानते हुए विधिक सहायता दी जाएगी। इस मिडिल इनकम ग्रुप लीगल एड सोसाइटी का काम होगा कि वह जरूरतमंदों को विधिक सहायता, उनकी काउंसिंलग, विधिक उपचार व आवश्यकता होने पर कोर्ट में उनका प्रतिनिधित्व करे। इसके अलावा मध्यस्थता एवं समझौता केंद्र व आर्ब्रिटेशन के मामलों में भी लाभ मिलेगा।
घर बैठे मदद की योजना :- कोशिश रहेगी कि इस सुविधा के लिए घर से बाहर अधिक भागदौड़ न करनी पड़े। इसलिए यह सुविधा लोगों को ई-मेल, वीडियो काल या सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी। इसका लाभ वृद्ध, दिव्यांग व यात्रा के अयोग्य अन्य लोगों को भी मिलेगा।
भाषा आड़े नहीं आएगी :- इसका लाभ लेने के लिए भाषा आड़े नहीं आएगी। ऑफिसियल वेबसाइट हिंदी व अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगी। अगर इसका लाभ लेना है तो हकदार लोगों को अपनी बात व परेशानी विस्तार से ऑफिसियल वेबसाइट पर लिखकर भेजनी होगी। 15 दिन के भीतर भेजी गई अर्जी स्वीकृति हुई या नहीं इसका आदेश याची को मिल जाएगा। अर्जी खारिज होने पर पैनल का नामित अधिवक्ता खारिज होने के कारण से प्रार्थी को अवगत कराएगा। बस कोर्ट में केस का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक निर्धारित टोकेन राशि चार्ज होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो