लखनऊ

44वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैंपियनशिप की तैयारियां पूरी

चैंपियनशिप आठ सितम्बर से मेजबान उत्तर प्रदेश सहित 26 राज्य की टीमें लेंगी भाग

लखनऊSep 07, 2021 / 08:51 pm

Ritesh Singh

44वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैंपियनशिप की तैयारियां पूरी

लखनऊ। नवाबों के शहर में होने वाली 44वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैंपियनशिप के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन व जिला खेल विकास व प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में होने वाली इस चैंपियनशिप के मुकाबले आठ सितम्बर से 12 सितम्बर तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले जाएंगे जिसमें मेजबान उत्तर प्रदेश सहित 26 राज्यों की टीमें अपने खेल का कमाल दिखाने उतरेगी।
इस बारे में हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक व उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि कोरोना काल के बाद हो रही इस चेंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए तैयारियां पूरी हो गई है। हमने इसके लिए कमर कस ली है। उन्होंने आगे कहा कि लीग कम नाकआउट आधार पर होने वाली इस चैंपियनशिप के मुकाबले केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चार कोर्ट पर खेले जांएंगे। चैंपियनशिप में भाग लेने वाली 26 टीमों को आठ पूल में बांटा जाएगा।
डा. आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि चैंपियनशिप के प्रायोजक बीबीडी ग्रुप, बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन व इरम स्कूल और सह प्रायोजक प्रतीक ग्रुप होंगे। उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप में 26 राज्यों की टीमों से 600 खिलाड़ी व अधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि पिछली बार कानपुर में हुई चैंपियनशिप में विजेता आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी व उपविजेता हरियाणा की टीम भी हिस्सा लेगी। इस चैंपियनशिप का उद्घाटन केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर दोपहर तीन बजे किया जाएगा। पिछली बार की शीर्ष आठ टीम: आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, साई, राजस्थान, बंगाल, आंध्र प्रदेश।

Home / Lucknow / 44वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैंपियनशिप की तैयारियां पूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.