script

प्राइमरी स्‍कूलों में शिक्षकों के तबादले का नया आदेश, अब इस नियम से होगा तबादला

locationलखनऊPublished: Aug 18, 2021 10:37:28 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

Primary School Teachers New Order Transfer Will be Done This Way- यूपी के सरकारी प्राइमरी स्कूलों (Primary Schools) में शिक्षकों के तबादले के नियम में बदलाव किया जा रहा है। शिक्षकों के तबादले दो चरणों में पूरे होंगे। पहले शिक्षकों की मांग पर तबादले किए जाएंगे और दूसरा इसके बाद समायोजन होगा।

Primary School Teachers New Order Transfer Will be Done This Way

Primary School Teachers New Order Transfer Will be Done This Way

लखनऊ. Primary School Teachers New Order Transfer Will be Done This Way. यूपी के सरकारी प्राइमरी स्कूलों (Primary Schools) में शिक्षकों के तबादले के नियम में बदलाव किया जा रहा है। शिक्षकों के तबादले दो चरणों में पूरे होंगे। पहले शिक्षकों की मांग पर तबादले किए जाएंगे और दूसरा इसके बाद समायोजन होगा। पूरे वर्ष शिक्षकों के तबादले होंगे। इसके लिए अगस्त से ही आवेदन शुरू हो जाएंगे। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ.सतीश चंद्र द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक लिया गया है। पिछले वर्ष सरकार ने अंतर्जनपदीय तबादलों में पारस्परिक सहमति से तबादले किए थे। तब लगभग 10 हजार शिक्षकों ने आवेदन किया था। इसमें तबादले के लिए निर्धारित पात्रता दोनों ही शिक्षकों पर मान्य होंगी। इस नियम के अनुसार एक समान काडर के शिक्षक आपसी सहमति से पारस्परिक तबादले ले सकेंगे। सभी तबादले ऑफलाइन किए जाएंगे।
शिक्षकों से आवेदन के बाद होगा तबादला

राजधानी लखनऊ में शिक्षकों का तबादला इसी नीति से किया जाएगा। पहले शिक्षकों से आवेदन लेकर उनका तबादला किया जाए। इसके बाद बची हुई रिक्तियों पर शिक्षक-विद्यार्थी अनुपात के सापेक्ष समायोजन किया जाएगा। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। विशेष परिस्थितियों में ऑनलाइन के अलावा मुख्यमंत्री-विभागीय मंत्री की अनुमति के बाद ऑफलाइन तबादले भी किए जा सकेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो