scriptकांग्रेस नेता की दिनदहाड़े हत्या पर प्रियंका गांधी वाड्रा का बड़ा बयान, कहा- स्थिति बर्दाश्त से बाहर हो चुकी है | Priyanka Gandh vadra over congress leader murder | Patrika News

कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े हत्या पर प्रियंका गांधी वाड्रा का बड़ा बयान, कहा- स्थिति बर्दाश्त से बाहर हो चुकी है

locationलखनऊPublished: Oct 09, 2019 08:39:09 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

बुधवार को कानपुर में एक युवा कांग्रेस नेता की हत्या कर दी गई। इसके अलावा और दिनभर में कई आपराधिक घटनाएं हुई जिससे यूपी पुुलिस पर एक बार फिर सवालिया निशान लग रहा है।

Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi

लखनऊ. बुधवार को कानपुर में एक युवा कांग्रेस नेता की हत्या कर दी गई। इसके अलावा और दिनभर में कई आपराधिक घटनाएं हुई जिससे यूपी पुुलिस पर एक बार फिर सवालिया निशान लग रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इसके लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया है। गौरतलब है कि बुधवार को कानपुर में दिनदहाड़े एक युवा कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात चकेरी थाना क्षेत्र के ग्रेटर कैलाश इलाके की है। हत्या का आरोपी रवि यादव पुलिसकर्मी का बेटा बताया जा रहा है। वारदात के बाद से वह फरार है। कहा जा रहा है कि आरोपी ने लाइसेंसी रायफल से युवक को गोली मारी। पुलिस को मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार, रवि यादव के पिता यशवंत यादव उन्नाव के हसनगंज थाने में चालक पद पर तैनात हैं। उन्होंने घर पर टीनशेड लगाने के लिए प्रशांत नाम के शख्स के पिता को 80 हजार रुपए का ठेका दिया था। मामले में 50 हजार रुपये एडवांस दिए जाने की भी बात सामने आई है। आरोप है कि काम नहीं होने पर रवि यादव ने बुधवार को प्रशांत को पकड़कर घर में बंधक बना लिया। इसके बाद प्रशांत ने फोनकर अपने साथियों को बुलाया।
ये भी पढ़ें- झांसी एनकाउंटर मामले में मचा घमासान, अखिलेश यादव पहुंचे परिवार से मिले, यह सांसद हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने मामला किया दर्ज-

प्रशांत के समर्थन में युवा कांग्रेस के नेता शोएब खान अपने 10-12 साथियों के साथ वहां आ पहुंचे। आरोप है कि इन लोगों ने रवि के घर पर बवाल शुरू कर दिया, जिसके बाद रवि अपने घर में रखी लाइसेंसी रायफल ले आया और उसने शोएब पर गोली चला दी। गोली लगने से शोएब की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मामले में आरोपी पक्ष से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर फरार रवि यादव की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें- यूपी के सभी सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का बंपर गिफ्ट, DA में हुआ बड़ा इजाफा

https://twitter.com/priyankagandhi/status/1181929393242828806?ref_src=twsrc%5Etfw
प्रियंका गांधी ने दिया बयान-

मामले में प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधी जब चाहें, जहाँ चाहें गोली मारकर चले जाते हैं। आज मऊ में एक शिक्षिका और उसके बेटे की बेदर्दी से हत्या कर दी गई। कानपुर में एक कांगेस नेता की हत्या कर दी गई। बस्ती में छात्र नेता की हत्या कर दी गई। प्रदेश में भाजपा सरकार है। हर दिन अपराधी हत्याएँ, लूट, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध को अंजाम दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश अपराधराज की भेंट चढ़ चुका है। दुख, दर्द, हिंसा और अत्याचार जनता सह रही है..नेता नहीं। अपराधियों को पूरी छूट है… स्थिति बर्दाश्त से बाहर हो चुकी है।

ट्रेंडिंग वीडियो