लखनऊ

प्रियंका गांधी ने कहा – दस हजार करोड़ का भुगतान न होने से यूपी का लाखों किसान बेहाल

– नेताओं, वकीलों की हत्याओं का दौर शुरू हो जाना चिन्ताजनक – मायावती

लखनऊFeb 17, 2021 / 04:01 pm

Neeraj Patel

लखनऊ. उत्तर प्रदेश कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए ट्विट कर कहा कि लखीमपुर खीरी के किसान आलोक मिश्रा का 6 लाख रु का गन्ना भुगतान बकाया है। उनको खेती, इलाज आदि के लिए 3 लाख का लोन लेना पड़ा। 10,000 करोड़ का भुगतान फंसा होने के चलते यूपी के लाखों किसानों का यही हाल है। भाजपा सरकार का 14 दिन में भुगतान एवं आय दुगनी करने का वादा जुमला साबित हुआ।

नेताओं, वकीलों की हत्याओं का दौर शुरू हो जाना चिन्ताजनक – मायावती

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की पर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भाजपा सरकार को घरते हुए ट्विट कर कहा कि यूपी में विधानसभा व पंचायत चुनाव से पहले नेताओं, वकीलों व व्यापारियों आदि की हत्याओं का दौर शुरू हो जाना चिन्ताजनक। किन्तु अति-दुखद व निन्दनीय भी है। इन घटनाओं को गंभीरता से न लेकर इन्हें पुरानी रंजिश आदि बताकर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करना बड़ी लापरवाही है। इस पर सरकार विशेष ध्यान दे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.