scriptPublic Holiday: आज से लेकर अगले दो दिन लगातार है सार्वजनिक अवकाश, योगी सरकार ने दिया तोहफा | public Holiday announced continuously for three days in uttar pradesh holiday in uttar pradesh list | Patrika News
लखनऊ

Public Holiday: आज से लेकर अगले दो दिन लगातार है सार्वजनिक अवकाश, योगी सरकार ने दिया तोहफा

Public Holiday: उत्तर प्रदेश में आज से लेकर अगले दो दिनों तक सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। योगी आदित्यनाथ ने सभी सरकारी विभागों में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अवकाश के आदेश की घोषणा की है।

लखनऊOct 11, 2024 / 11:12 am

Prateek Pandey

Public Holiday

नवमी के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा

Public Holiday: प्रदेश में 11 अक्टूबर को नवमी के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। नवदुर्गा अष्टमी और महानवमी को लेकर कुछ भ्रम के कारण सरकार ने पहले महानवमी की छुट्टी 12 अक्टूबर को घोषित की थी, जबकि वास्तव में नवमी 11 अक्टूबर को है।

अब राज्य में कुल 3 दिन की छुट्टी

नवदुर्गा अष्टमी और महानवमी को लेकर भ्रम होने की स्थिति में कई कर्मचारी संगठनों ने सरकार से छुट्टी की मांग की थी। अब इसी को लेकर राज्य में तीन दिनों की छुट्टी का प्रावधान हो गया है। सबसे पहले सचिवालय के कर्मचारियों ने 11 अक्टूबर को रामवनमी के अवसर पर अवकाश की मांग की थी। सभी की मांग देखते हुए 11, 12 और 13 को रविवार के कारण 3 दिन का अवकाश होगा। अब सरकार की ओर से जारी गजट के अनुसार, दीपावली पर भी तीन दिनों की छुट्टी रहेगी। 31 अक्टूबर को दीपावली, 1 नवंबर को गोवर्धन पूजा, और 2 नवंबर को भैया दूज तथा चित्रगुप्त जयंती पर भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
यह भी पढ़ें

जय प्रकाश नारायण की जयंती पर यूपी में गरमाई सियासत, योगी सरकार पर फायर हुए अखिलेश यादव

केवल आवश्यक सेवाएं चालू, बाकी सब बंद

इस आदेश के तहत सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल और अन्य संस्थान बंद रहेंगे और केवल आवश्यक सेवाएं जैसे स्वास्थ्य, पुलिस और परिवहन जारी रहेंगी। नवमी का यह अवकाश देवी दुर्गा की पूजा और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दिया गया है जिससे लोग इस त्योहार को पारंपरिक तरीके से मना सकें।

Hindi News / Lucknow / Public Holiday: आज से लेकर अगले दो दिन लगातार है सार्वजनिक अवकाश, योगी सरकार ने दिया तोहफा

ट्रेंडिंग वीडियो