scriptpolio campaign 2019:बच्चों को कल से पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की | Pulse polio campaign 2019 | Patrika News

polio campaign 2019:बच्चों को कल से पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की

locationलखनऊPublished: Sep 13, 2019 07:56:31 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

3.40 करोड़ बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य

polio campaign 2019:

.बच्चों को कल से पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की

लखनऊ , राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर एपी चतुर्वेदी ने कहा कि 15 September से उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में पोलियो अभियान चलेगा। अभियान के दौरान तीन करोड़ 40 लाख बच्चों को Polio drop पिलाने का लक्ष्य तय किया गया है।डॉक्टर एपी चतुर्वेदी के अनुसार प्रदेश में 1,10,507 बूथ बनाए जा रहे हैं। इसके लिए 74,383 टीम कार्य करेंगी। उन्होने बताया कि रविवार से पल्स पोलिया अभियान शुरू हो रहा है।
16 September से 20 September तक टीम घर-घर घूम कर 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक देंगी। सोमवार 23 सितम्बर को बी टीम घूम कर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएगी। पोलियो की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों में केन्द्रित होकर campaign चलाया जाएगा। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और ईंट भट्टों पर भी पोलियो की दवा पिलाने कि व्यवस्था कि गई है।
डॉक्टर एपी चतुर्वेदी ने अभियान को सफल बनाने के लिए जनसहयोग की अपील करते हुए कहा कि नजदीकी बूथों के संबंध में लोग अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बूथ दिवस पर लोग रविवार के दिन नजदीकी बूथ पर जाकर अपने बच्चों को Polio की दवा अवश्य पिलवाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो