पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे: ये सफ़र नहीं आसां, बस इतना समझ लीजे, इक चिकनी सड़क है और अकेले ही जाना है
लखनऊPublished: Nov 17, 2021 05:05:38 pm
लखनऊ से गाजीपुर की जिस यात्रा में तकरीबन 8 से 9 घण्टे लगते थे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से अब वो सफर महज़ 4 घण्टे में ही पूरा हो सकेगा। एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन भले हो गया हो मगर फिलहाल 341 किलोमीटर का ये सफर करना बहुत आसान नहीं है। वजह है सुविधाओं का अभाव।
लखनऊ. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आखिरकार सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर जनता को सौंप दिया। पूर्वांचल के लोग लोग काफी समय से इस पल का मानो इंतज़ार कर रहे थे। वजह भी साफ है कि लखनऊ से गाजीपुर की जिस यात्रा में तकरीबन 8 से 9 घण्टे लगते थे अब वो सफर महज़ 4 घण्टे में ही पूरा हो सकेगा। एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन भले हो गया हो मगर फिलहाल 341 किलोमीटर का ये सफर करना बहुत आसान नहीं है। वजह है सुविधाओं का अभाव।