लखनऊ

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का विस्तार बलिया तक, होगा देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे

– पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का विस्तार बलिया तक
– करीब 400 किलोमीटर तक लंबा होगा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे
– बनेगा देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे

लखनऊJun 08, 2019 / 03:46 pm

Karishma Lalwani

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देश पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) का विस्तार अब बलिया तक बढ़ेगा। लखनऊ से गाजीपुर तक प्रस्तावित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का विस्तार बढ़ाने से बिहार पहुंचना आसान हो जाएगा। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकारण ने कवायद शुरू कर दी है। इस पर करीब चार करोड़ का खर्च प्रस्तावित है।
400 किलोमीटर तक लंबा होगा एक्सप्रेस वे

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की मौजूदा लंबाई 343 किलोमीटर है। यह बढ़कर लगभग 400 किलोमीटर तक हो जाएगी। एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। मुख्य सचिव अनूप चंद्र पाण्डेय 2 जून को एक्सप्रेस वे से जुड़े निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर चुके हैं। अगस्त 2020 तक मुख्य मार्ग पर यातायात शुरू करने का लक्ष्य है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे अखिलेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट था। इसका तानाबाना बुनने वाली अखिलेश यादव सरकार ने इसे पहले लखनऊ से बलिया तक ही प्रस्तावित किया गया था। बलिया की सीमा बिहार से मिलती है। पड़ोसी राज्य की सीमा से एक निश्चित दूरी तक एक्सप्रेस वे का निर्माण करने के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी लेनी पड़ती है। केंद्र से मंजूरी मिलने पर देर हुई, तो अखिलेश की सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को लखनऊ से गाजीपुर तक बनाने का निर्णय किया।
 

 

बाद में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का विस्तार बलिया तक करने की मांग उठी। एक्सप्रेस वे का विस्तार बलिया तक होने से यमुना, लखनऊ-आगरा और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के जरिये दिल्ली से पटना तक का सफर आसान हो जाएगा। हालांकि, मौजूदा समय में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे गाजीपुर के हैदरिया से खत्म होगा। इस लेन से 51 किलोमीटर की दूरी पर बलिया है और यह राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से जुड़ा है। इसे गाजीपुर से मांझीघाट वाया बलिया एक अन्य ग्रीन फील्ड मार्ग को छह लेन बना कर बलिया तक जोड़े जाने पर विचार हो रहा है।
होगा देश का सबसे लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे

लखनऊ से गाजीपुर तक के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की लंबाई 343 किलोमीटर है। इसकी लंबाई लखनऊ के चंदसराय गांव से शुरू होकर गाजीपुर के हैदरिया तक है। विस्तार के बाद यह 400 किलोमीटर हो जाएगा। इसे गाजीपुर के मांझीघाट वाया बलिया एक अन्य ग्रीन फील्ड मार्ग को छह लेन बनाकर बलिया तक जोड़ने पर विचार है। यह देश का अब तक का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे हो जाएगा।
एक्सप्रेस वे की खासियत

यह 6 लेन का एक्सप्रेस वे है, जिसे बाद में बढ़ाकर 8 लेन तक किया जा सकता है।

दिल्ली से गाजीपुर की दूरी कम होगी

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर से होकर गुजरेगा
टोटल एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेस वे होगा

एक्सप्रेस वे को गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी और प्रयागराज से लिंक रोड के माध्यम से जोड़ा जाएगा

expressway
क्या है एक्सप्रेस वे

एक्सप्रेस वे भारतीय सड़कों की सबसे हाई लेवल की सड़क होती है। ये गाड़ियों को तेज रफ्तार से बनाने के लिए बनाए जाते हैं। एक्सप्रेस वे पर 6 से 8 लेन होते हैं। यूपी में पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे बनवाया। इससे पहले मायावती की सरकार ने यमुना एक्सप्रेस वे बनवाया। अब योगी सरकार लखनऊ से गाजीपुर तक एक्सप्रेस वे बनाने का काम कर रही है, जिसका विस्तार बलिया तक किया जाएगा। यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा।
ये भी पढ़ें: अगस्त 2020 तक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर यातायात होगा चालू: अनूप चंद्र पाण्डेय

Home / Lucknow / पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का विस्तार बलिया तक, होगा देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.