scriptQuick Read: गैंगस्टर संजय यादव की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क, तीन मकान सील | quick read Uttar Pradesh top short news | Patrika News

Quick Read: गैंगस्टर संजय यादव की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क, तीन मकान सील

locationलखनऊPublished: Feb 17, 2021 03:41:20 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

जिलाधिकारी अरुण कुमार के आदेश पर गौरीगंज कोतवाली पुलिस ने अपराध से अर्जित धनराशि से बनाई गैंगेस्टर संजय यादव की संपत्तियों में तीन मकान को कुर्क कर दिया है

Quick Read: गैंगस्टर संजय यादव की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क, तीन मकान सील

Quick Read: गैंगस्टर संजय यादव की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क, तीन मकान सील

गैंगस्टर संजय यादव की अपराध से बनाई संपत्तियों को किया नीलाम

अमेठी. जिलाधिकारी अरुण कुमार के आदेश पर गौरीगंज कोतवाली पुलिस ने अपराध से अर्जित धनराशि से बनाई गैंगेस्टर संजय यादव की संपत्तियों में तीन मकान को कुर्क कर दिया है। दरअसल, गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के संभावा गांव के संजय यादव पर अकेले गौरीगंज थाने में 10 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने पिछले दिनों संजय यादव का गांव के बीच स्थित एक मकान, बोलेरो जीप व बाइक को कुर्क किया था। पुलिस ने संजय द्वारा अपराध से एकत्र राशि से संभावा बाजार में बनाए गए तीन मकानों को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में कुर्की की अपील की थी। अमेठी जिलाधिकारी ने पांच फरवरी को कुर्की का आदेश पारित कर दिया था। एचओ गौरीगंज राजेश कुमार सिंह, एलओ जायस भरत उपाध्याय के साथ मुंशीगंज थाना प्रभारी रवींद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कुर्की की कार्रवाई करते हुए तीनों मकानों को सील कर दिया। एसएचओ ने कहा कि बाजार में स्थित करीब एक करोड़ की लागत से बने संजय के तीनों मकानों को कुर्क करते हुए सील कर दिया गया है।
पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री पर 43 लाख की ठगी का केस

लखनऊ. फ्लैट केनाम पर ठगी करने के मामले में वाराणसी निवासी अर्चना द्विवेदी ने हजरतगंज थाने में समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रहे बनवारी लाल कंछल और पूर्व राज्यमंत्री नटवर गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अर्चना का आरोप है कि पूर्व सांसद के बेटे अमित कंछल और पूर्व राज्य मंत्री के बेटे नवांशु गोयल समेत सात लोगों ने फ्लैट के नाम पर 43 लाख रुपये ठगे हैं। हजरतगंज थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक, अर्चना द्विवेदी की तहरीर आई है। तहरीर में आरोप है कि अर्चना और उसकी बहन सुधा तिवारी ने साल 2014 में रायबरेली रोड पर कंछल ग्रुप की कंपनी इंफ्रा बिल्डविल प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से प्रस्तावित रोड हाइट्स में दो बीएच के के दो फ्लैट बुक कराए थे। दो साल बाद अवैध रूप से पूरा प्रोजेक्ट पूर्व राज्य मंत्री नटवर गोयल की कंपनी बालाजी कंस्ट्रक्शन को बेच दिया गया। इसके बाद दोनों बहनों ने बालाजी कंपनी के नटवर गोयल और उनके बेटे से मुलाकात की। उन्होंने दोनों बहनों को 3 बीएचके फ्लैट देने के लिए कहा। दोनों बहनें इसके लिए तैयार हो गईं। इसके बाद कई बार में कंपनी को 43 लाख रुपये दिए। आरोप है कि दोनों बहनों के नाम से रजिस्ट्री कर दी गई लेकिन रजिस्ट्री की कॉपी नहीं दी गई। इसके बाद किसी तरह दोनों ने रजिस्ट्री निकलवाई तो पता चला की जो रकम दी थी वह रकम रजिस्ट्री में लिखी ही नहीं है। आरोप यह भी है कि प्रोजेक्ट का नक्शा एलडीए से पास कराए बिना बनाया गया है।
किशोरी के अपहरण के आरोप में युवती गिरफ्तार

गोरखपुर. किशोरी के अपहरण के आरोप में एक युवती को गिरफ्तार किया गया है। आशंका जताई गई है कि किशोरी और युवती के बीच समलैंगिक संबंध हैं। युवती और किशोरी एक ही गांव की रहने वाली हैं। दोनों के नजदीकी संबंध के बारे में घरवालों को जानकारी हो गई थी। घरवालों ने आपत्ति जताई तो पिछले सप्ताह किशोरी को साथ लेकर युवती कहीं चली गई। इसके बाद किशोरी और युवती के घरवालों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने युवती के बंधन से किशोरी को मुक्त कराया। युवती के खिलाफ अपहरण, बंधक बनाने की धारा में केस दर्ज कर उसे जेल भिजवा दिया गया। प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह के अनुसार किशोरी की मां की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसके आधार पर युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपित युवती को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। दूसरी किशोरी को नारी निकेतन भेजा दिया गया।
सांड के हमले से महिला की मौत, ग्रामीणों ने किया जाम

उन्नाव. यूपी के उन्नाव जिले में सदर कोतवाली के सिंघुपुर निवासी 45 वर्षीय गुड्डी को गांव के पास घूम रहे एक छुट्टा सांड ने हमला कर घायल कर दिया। जब तक लोग उसे अस्पताल ले जाते उसकी मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सांड को घेरकर पकड़ लिया और उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। अन्ना मवेशियों से परेशान ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में उन्हें पकड़कर स्थानीय स्कूल में बंद कर दिया और पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी ने कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्र को मौके पर भेजा। कोतवाल ने लोगों को समझाने का प्रयास किया तो उनमें झड़प हो गई। हंगामा बढ़ता देख वहां अतिरिक्त पुलिस बल के जरिए हालात सामान्य करने की कोशिश की। उन्होंने ग्रामीणों को उनकी परेशानी का समाधान निकलवाने का आश्वासन दिया।
संपूर्ण समाधान दिवस में महिला ने की आत्महत्या की कोशिश

कन्नौज. कन्नौज जिले में तिर्वा के संपूर्ण समाधान दिवस में बुधवार को एक महिला ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। महिला छिबरामऊ तहसील के धारापुर गांव की रहने वाली है। एसपी प्रशांत वर्मा ने कहा कि महिला निर्मला के पति अजीत पर 2016 से अब तक करीब 12 मुकदमे हैं। गैंगस्टर भी लगा हुआ है। परिवार ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करना चाह रहा है। उसी का दबाव बनाने के लिए महिला ने यह कदम उठाया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच होगी और दोषियों पर जल्द कार्रवाई होगी। यह भी चिन्हित किया जाएगा कि किसके कहने पर महिला ने यहां आकर आत्मदाह की कोशिश की। बता दें कि महिला ने सबसे पहले डीएम और एसपी के पास जाकर अपना प्रार्थना पत्र दिया। एसपी ने सीओ दीपक दुबे को जांच के लिए भेजा। सीओ जैसे ही सभागार के बाहर आए निर्मला पीछे से आई और उसने झोले में बोतल में रखा पेट्रोल निकालकर अपने ऊपर डाल दिया। करीब ही खड़े होने की वजह से सीओ ने बचाना चाहा तो उन पर भी महिला ने पेट्रोल फेंक दिया। जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इसी बीच महिला पुलिस ने पहुंच कर हालात पर काबू पाया और निर्मला को पकड़ा गया।
गोरखपुर खाद कारखाना के रबर डैम का चार मार्च को होगा लोकार्पण

गोरखपुर. कोरियन तकनीक से चिलुआताल में बनाए गए खाद कारखाने के रबर डैम का चार मार्च को लोकार्पण किया जाएगा। लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के साथ केंद्रीय उर्वरक और रसायन मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कारखाने के अफसरों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। साथ ही कारखाने के निर्माण की प्रगति के बारे में भी पूछा। अफसरों ने उन्हें बताया कि निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। निर्धारित अवधि जुलाई 2021 में कारखाना खाद उत्पादन के लिए तैयार हो जाएगा। खाद कारखाना (हिंदुस्‍तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड) के प्रबंधक सुबोध दीक्षित ने कहा कि लोकार्पण की तैयारी पूरी हो गई है। रबर डैम का सफल ट्रायल हो चुका है। कोरियन तकनीक से बने रबर डैम की खासियत है कि यह हवा से भरा रहेगा। जब डैम के पूरब पानी ज्यादा हो जाएगा तो डैम से थोड़ी हवा निकाल दी जाएगी। इससे पानी दूसरी तरफ चला जाएगा।
झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर पथराव

कानपुर. शिवराजपुर थानाक्षेत्र के बुद्धपुर गांव में दो पक्षों में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर एक पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया। हमला करने वाले लोगों ने दारोगा व सिपाहियों से हाथापाई भी की। इसके बाद पुलिस टीम को उल्टे पांव गांव से लौटना पड़ा। बुद्धपुर गांव निवासी रामबाबू यादव और पड़ोसी प्रदीप यादव के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट हो गई। रामबाबू पक्ष के लोगों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी तो शिवराजपुर थाने के दारोगा अलख निरंजन और तीन सिपाही जीप से गांव पहुंचे। पुलिस टीम ने प्रदीप यादव के पक्ष के युवकों को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपित भड़क गए। देखते ही देखते दर्जन भर से ज्यादा लोग एकत्र हो गए, इसमें महिलाएं भी शामिल थीं। आरोप है कि महिलाओं व युवकों ने दारोगा के साथ हाथापाई शुरू कर दी। सिपाहियों ने बीच बचाव किया तो आरोपितों ने हाथ में ईंट पत्थर उठा लिए। इसके बाद पुलिस टीम हमले की आशंका में तुरंत वहां से वापस लौटने लगी। इसी बीच आरोपितों ने पथराव कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो