script

अमेठी से चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी ने लिया बड़ा फैसला, स्मृति ईरानी के लिये कही यह बात

locationलखनऊPublished: May 23, 2019 06:33:20 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– चुनावी नतीजों के बाद राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान- कहा, अमेठी की जनता का सही से ध्यान रखें स्मृति ईरानी

Rahul Gandhi

अमेठी से चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी ने लिया बड़ा फैसला, स्मृति ईरानी के लिये कही यह बात

अमेठी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी लोकसभा सीट हार गये हैं। कांटे के मुकाबले में उन्हें भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने करारी शिकस्त दी। 2014 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी लोकसभा चुनाव हार गई थीं। पार्टी की करारी हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की है। हालांकि, राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में हार की घोषणा से पहले से ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता ने जो निर्णय लिया है, उसका सम्मान करता हूं। चाहता हूं कि स्मृति ईरानी अमेठी की जनता सही से ध्यान रखें।
अमेठी लोकसभा सीट पर शुरुआत से ही कांटे की टक्कर थी। पहले राउंड की मतगणना में ही स्मृति ईरानी बढ़त बनाये हुए थीं। हालांकि, यह अंतर बहुत ज्यादा नहीं था। राहुल गांधी अमेठी से तीन बार सांसद चुने गये, हालांकि चौथी बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले अमेठी में राहुल गांधी ने 2004, 2009 और 2014 के चुनाव में जीत दर्ज की थी।

ट्रेंडिंग वीडियो