18 जून तक राहुल गांधी को रायबरेली और वायनाड में से किसी एक को चुनना होगा। राहुल गांधी कौन- सी सीट रखेंगे और कौन सी छोड़ेंगे, इसे लेकर अब तक सस्पेंस है। हालांकि, उन्होंने अभी तक किसी सीट की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है।
रायबरेली सीट से सांसद बने रहेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी रायबरेली सीट से सांसद बने रहेंगे। इसे लेकर कांग्रेस की आज शाम एक अहम बैठक भी होनी है। 10 राजा जी मार्ग पर शाम 5 बजे कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक होगी। इसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी मौजूद रहेंगे।
क्या है नियम ?
जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 68 (1) के अनुसार दो सीटों से चुनाव जीतने वाले नेता को 14 दिन के अंदर ही एक सीट को छोड़ना होता है। दिनों की गिनती चुनाव नतीजे आने के बाद से होती है। इसे इस तरह समझ सकते हैं कि लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आए थे। ऐसे में इन चुनावों में निर्वाचित किसी सदस्य के लिए इस्तीफे की तय अंतिम तारीख 18 जून होगी। वहीं, अब सवाल उठता है कि दो सीट से निर्वाचित किसी सदस्य ने अगर एक सीट की सदस्यता से 14 दिन की तय सीमा के अंदर इस्तीफा नहीं दिया तो क्या होगा? नियमानुसार अगर किसी सदस्य ने 14 दिन के अंदर एक सीट से सदस्यता नहीं दिया तो दोनों सीटों से उसका निर्वाचन रद्द हो जाएगा और दोनों ही सीटें खाली मानी जाएंगी।