scriptयात्रीगण ध्यान दें…. 12 सितंबर से चलेंगी ये ट्रेनें, टिकट बुकिंग आज से शुरू | rail ticket booking starts these trains will run from 12 september | Patrika News

यात्रीगण ध्यान दें…. 12 सितंबर से चलेंगी ये ट्रेनें, टिकट बुकिंग आज से शुरू

locationलखनऊPublished: Sep 10, 2020 10:47:03 am

Submitted by:

lokesh verma

Highlights
– Railway करने जा रहा पांच महीने से बंद चल रही ट्रेनों का संचालन
– Covid 19 के फैलाव को रोकने के लिए ट्रेनों और स्टेशन पर विशेष इंतजाम
– चारबाग रेलवे स्टेशन के वेटिंग हाल और प्लेटफार्म को सेनिटाइज किया गया

लखनऊ. अनलॉक 4.0 (Unlock 4.0) में जहां यूपी सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) को पूरी तरह खत्म कर दिया है। वहीं, भारतीय रेलवे (Indian Railway) 12 सितंबर से यात्रियों के लिए कुछ ट्रेन (Train) चलाने जा रहा है। इन ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्री आज से यानी 10 सितंबर से टिकट बुक (Train Ticket Booking) करा सकते हैं। टिकट बुकिंग सुबह 8 बजे से शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- महिलाओं की बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने दिया तोहफा, हर महीने मिलेंगे 7 हजार रुपए

बता दें कि पांच महीने से बंद चल रही ट्रेनों को रेलवे शुरू कर रहा है। इसी कड़ी में रेलवे शताब्दी समेत कई ट्रेनों को 12 सितंबर से चलाने जा रहा है। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए और यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए उत्तर रेलवे व पूर्वोत्तर रेलवे ने आरक्षण केंद्रों को सेनिटाइज करने से लेकर तमाम कार्य पूरे कर लिए हैं।
ट्रेनों को सेनिटाइज करने का काम शुरू
अनलॉक में लखनऊ के चारबाग और जंक्शन से ट्रेनों के संचालन से पहले ट्रेनों की मरम्मत और सेनिटाइजेशन का कार्य भी शुरू हो गया है। बुधवार को चारबाग रेलवे स्टेशन के वेटिंग हाल और प्लेटफार्म को सेनिटाइज किया गया।
लखनऊ से आवागमन करने वाली ट्रेन

– ट्रेन संख्या 2003/04 लखनऊ-नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी

– ट्रेन संख्या 2429/30 लखनऊ-नई दिल्ली एसी स्पेशल

– ट्रेन संख्या 2591/92 गोरखपुर-यशवंतपुर वाया लखनऊ

– ट्रेन संख्या 5007/08 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. कृषक स्पेशल
– ट्रेन संख्या 2571/72 गोरखपुर-दिल्ली वाया लखनऊ हमसफर

– ट्रेन संख्या 5909/10 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम

– ट्रेन संख्या 5933/34 डिब्रूगढ़-अमृतसर स्पेशल ट्रेन

– ट्रेन संख्या 3307/08 धनबाद- फिरोजपुर गंगा सतलज

यह भी पढ़ें- अगस्त से ज्यादा सितंबर में आ रहे कोरोना मामले, सीएम योगी ने मैनपॉवर बढ़ाने सहित दिए यह जरूरी निर्देश
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो