script

दिल्ली से लखनऊ और बिहार के लिए ‘स्पेशल ट्रेनों’ में ज्यादा यात्री करेंगे यात्रा, देखिए ट्रेनों के नाम

locationलखनऊPublished: Oct 31, 2021 01:10:04 pm

Submitted by:

Dinesh Mishra

दिवाली और छट पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों में एक्सट्रा कोच लगाने की तैयारी कर ली है। इससे खास तौर पर दिल्ली से लखनऊ और बिहार के यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लगाया जा रहा है।

sp.jpg
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ. दिवाली और छट के त्योहारों को देखते हुए रेलवे कई जगहों पर स्पेशल ट्रेन चलाकर लोगों की भीड़ को मैनेज करने का प्लान बनाया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली 09305 डॉ अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाएगा। इसके अलावा 05577 दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन के फेरे 13 और 16 नवम्बर को बढ़ा दिए गए हैं।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए डॉ अम्बेडकर नगर-कामाख्या स्पेशल ट्रेन (09305) में 04 से 21 नवम्बर तक और कामाख्या-डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल ट्रेन (09306) में 07 से 28 नवम्बर तक स्लीपर श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

इसी तरह से डॉ अम्बेडकर नगर-नागपुर स्पेशल ट्रेन (09223) में 02 से 23 नवम्बर तक और नागपुर-डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल ट्रेन (09224) में 03 से 24 नवम्बर तक स्लीपर श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। इसके अलावा बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (09091) में 01 से 15 नवम्बर तक और गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन (09092) में 02 से 16 नवम्बर तक स्लीपर श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़े

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए 05577 दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन के फेरे दरभंगा से 13 और 16 नवम्बर को बढ़ा दिए गए हैं। यह स्पेशल ट्रेन 13 एवं 16 नवम्बर को दरभंगा से 21:30 बजे प्रस्थान करेगी।

उन्होंने बताया कि इसी तरह से वापसी में 05578 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेन के फेरे दिल्ली से 15 और 18 नवम्बर को बढ़ा दिए गए हैं। यह स्पेशल ट्रेन 15 और 18 नवम्बर को दिल्ली से 12:30 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन में एसएलआरडी के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 12 तथा शयनयान के 06 कोच सहित 20 बोगियां लगाई जाएंगी। ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कंफर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

ट्रेंडिंग वीडियो