scriptपूर्वोत्तर रेलवे के 30 फीसदी कर्मचारी हुए संक्रमित, ट्रेनों के संचालन पर संकट के बादल | Railway Staff Infected with COVID 19 Train Operations May be affected | Patrika News

पूर्वोत्तर रेलवे के 30 फीसदी कर्मचारी हुए संक्रमित, ट्रेनों के संचालन पर संकट के बादल

locationलखनऊPublished: Apr 28, 2021 09:34:42 pm

रेलवे कर्मचारी भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण (Railway Staff Infected with COVID 19) के शिकार हुए हैं। पूवोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) में करीब 30 फीसदी कर्मचारी संक्रमित बताए जा रहे हैं। ऐसे में पूर्वोत्तर रेलवे में ट्रेनों के संचालन पर संकट (Train Operations May be affected) के बादल नजर आ रहे हैं।

North Eastern Railway

पूर्वोत्तर रेलवे

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ/गोरखपुर.

कोरोना की दूसरी लहर का असर अब रेलवे के कामकाज पर भी पड़ने लगा है। रेल कर्मचारियों के लगातार संक्रमित (Railway Staff Infected with COVID 19) पाए जाने से ट्रेनों के संचालन पर भी खतरा (Train Operations May be affected) मंडराने लगा है। हालत ये है कि जो रेलकर्मी ड्यूटी पर आ रहे हैं उनमें भी संक्रमण को लेकर खौफ है। पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) में तो करीब 30 फीसदी रेलवे कर्मचारी कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं। 36 कर्मचारियों का इलाज तो कोचिंग डिपो में ही चल रहा है। हाल यह है कि एक तरफ दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में फंसे प्रवासी लोगों को लाने के लिये जहां लगातार और अतिरिक्त ट्रेनें चलायी जा रही हैं, वहीं संक्रमण के असर से औड़िहार लोकाे शेड में सुपरवाइजरों के संक्रमित हो जाने से डेमू ट्रेनों का संचालन रुक गया है।

इसे भी पढ़ें- दो हिस्सों में बंटी सप्तक्रांति एक्सप्रेस, यात्रियों में मची अफरातफरी, लगाया लापरवाही का आरोप


रेलवे के लिये सबसे बड़ी परेशानी का सबब है उसके फ्रंटलाइन कर्मचारियों का संक्रमण का शिकार होना। ट्रेनों का संचालन इन्हीं फ्रंटलाइन कर्मचारियों (Railwy Frontline Staff) पर निर्भर होता है। जो 30 फीसदी रेलकर्मी संक्रमित हुए हैं उनमें फ्रंट लइन कर्मियों की गिनती कम नहीं। स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, गार्ड, टीटीई, सुपरवाइजर, मैकेनिक, की-मैन और सफाई कर्मी जैसे कर्मचारियों के संक्रमित होने से रेलवे की चिंताएं बढ़ गई हैं। इन कर्मचारियों की कमी का सीधा-सीधा मतलब है कि ट्रेनों के संचालन प्रभावित होगा। ट्रेनों को नियमित रूप से संचालित करना मुश्किल होगा।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली से यूपी-बिहार के लिये चलेंगी सात समर स्पेशल ट्रेनें, ये है टाइम टेबल


हालांकि मालगाड़ियों के संचालन के लिये गार्ड के विकल्प के रूप में सहायक लोको पायलट गार्ड की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। पर फ्रंट लाइन रेल कर्मियों के विकल्प ना के बराबर हैं। इसका असर भी दिखने लगा है। गोरखपुर रेलवे यार्ड में शंटिंग, प्लेसमेंट, रैक की धुलाई, सफाई और मरम्मत, मेंटेनेंस आदि काम प्रभावित होने लगे हैं। औड़िहार में लोको शेड के सुपरवाइजरों केसं क्रमण का शिकार होने से डेमू ट्रेन का संचालन बाधित हुआ है। संक्रमित होते कर्मचारियों को लेकर रेलवे भी चिंतित है।

इसे भी पढ़ें- मासूम बेटी की मौत ने बना दिया एंबुलेंस मैन, अब कोविड मरीजों को ऑक्सीजन बांट रहे अनवर हुसैन


बताते चलें कि लाॅकडाउन के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू करते हुए अब रेलवे रेल सेवा के सामान्य संचालन की ओर तेजी से बढ़ रहा था। होली, स्पेशल और त्योहार स्पेशल के साथ-साथ समर स्पेशल और टू पैकेज ट्रेनों का भी संचालन शुरू हो गया। पर इसी बीच कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने के बाद संकट के बादल एक बार फिर से छाते दिख रहे हैं। कर्मचारियों के संक्रमित होने से जो ट्रेनें चल रही हैं उनका रख-रखाव, साफ-सफाई और धुलाई व मेंटेनेंस का काम मुश्किल होता जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो