scriptरेलवे में बंपर भर्ती, इन जोन में नौकरी पाने के लिए करें आवेदन | Railway will recruit on vacant posts. | Patrika News
लखनऊ

रेलवे में बंपर भर्ती, इन जोन में नौकरी पाने के लिए करें आवेदन

दक्षिण मध्य रेलवे जोन के अंतर्गत 4103 ऑपरेटर पदों पर भर्तियां निकाली गई। 4 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है 3 नवंबर तक फॉर्म भरे जाएंगे। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

लखनऊNov 01, 2021 / 02:47 pm

Prashant Mishra

gadi.jpg
लखनऊ. भारतीय रेलवे में नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे विभाग ने देश के विभिन्न जोन में ऑपरेटर के पदों पर वैकेंसी निकाली है जिसके बाद आप रेलवे के विभिन्न जोन में 16,000 ऑपरेटर के पदों पर भर्तियां के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है।
दक्षिण मध्य जोन में 4103 पद

दक्षिण मध्य रेलवे जोन के अंतर्गत 4103 ऑपरेटर पदों पर भर्तियां निकाली गई। 4 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है 3 नवंबर तक फॉर्म भरे जाएंगे। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
पूर्वी रेलवे में 3366 पदों पर होगी भर्ती

रेलवे भर्ती सेल से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे के पूर्वी रेलवे जोन में अप्रेंटिस के 3366 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 3 नवंबर 2021 तक पूर्वी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पश्चिम मध्य जून में 2226 पद

भारतीय रेलवे के पश्चिम मध्य जोन में अप्रेंटिस पदों के लिए भर्तियां निकाली गई है। कुल 2226 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी इन पदों के लिए 11 अक्टूबर 2021 को आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। अभ्यर्थी 10 नवंबर 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पूर्वी मध्य रेलवे में 2206 पदों पर होगी भर्ती

भारतीय रेलवे के पूर्व मध्य रेलवे में अप्रेंटिस के कुल 2206 पदों पर भर्तियां निकाली गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए 5 अक्टूबर 2021 को भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी अभ्यर्थी 5 नवंबर 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर मध्य रेलवे में 1664 पदों पर होगी भर्ती

उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोन के 1664 अप्रेंटिंस के रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली गई है। 2 नवंबर से इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है इन पदों पर भर्ती के लिए 1 दिसंबर 2021 तक आवेदन किया जा सकता है।

Home / Lucknow / रेलवे में बंपर भर्ती, इन जोन में नौकरी पाने के लिए करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो