इन ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर कर सकेंगे सफर लखनऊ मेल में पांच जून से यात्री यात्रा कर सकेंगे। गोमती एक्सप्रेस में 17 जून से आप अपनी यात्रा प्रारंभ कर सकते हैं।
आनंद विहार-सियालदाह एक्सप्रेस में 18 मई से। आनंद विहार-मालदा एक्सप्रेस में 28 मई से। अंबाला कैंट-बरौनी एक्सप्रेस में 31 मई से। माता वैष्णोदेवी कटरा-गाजीपुर में 23 जून से यात्री यात्रा कर सकते हैं।
सुलतानपुर-लोकमानय तिलक टर्मिनल में 14 जून से। प्रतापगढ़-लोकमानय तिलक टर्मिनल में 23 जून से यात्रा शुरू कर सकेंगे। प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस में चार जून से। दिल्ली-आजमगढ़ कैफियात में 25 जून से। अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस में 24 जून से ।
नागलडैम-कोलकाता में चार जून से। देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस में एक जून से। जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस में 30 जून से। जम्मूतवी-पटना एक्सप्रेस में 22 जून से अपनी यात्रा शुरू कर सकेंगे। अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस में छह जून से।
देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस में 12 जून से। अमृतसर-सियालदह एक्सप्रेस में 19 जून से। नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस में 18 जून से। नई दिल्ली-राजेंद्रनगर में 12 जून से। अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल में 15 जून से।
ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस में 30 जून से। जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस में 22 जून से। फिरोजपुर-धनबाद गंगा-सतलज एक्सप्रेस में 24 जून से। दिल्ली-मालदा फरक्का एक्सप्रेस में 15 जून से। मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस में पांच जून से।
नई दिल्ली-मालदा एक्सप्रेस में 23 जून से। आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस में 23 जून से। आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस में 17 जून से यात्री अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर आ रही है दिक्कत
खबरों के मुताबिक आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर यात्रियों को टिकट बुकिंग कराने में काफी परेशानी सामना कर रहे हैं। जो टिकट रद्द करा चुके हैं, उनके खाते में रिफंड नहीं आया, इससे उन्हें समस्या हो रही है. आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुक न हो पाने के चलते मजबूरन यात्रियों को रिजर्वेशन काउंटर तक आना पड़ रहा है।