अगले 7 दिनों तक बरसेगा पानी, यूपी के कुछ जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी
लखनऊPublished: Jun 26, 2023 01:07:38 pm
UP Weather News: यूपी में काले बादल छा गए हैं। मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक यूपी में बारिश की सम्भावना जताई है। इसके साथ ही प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की सम्भावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है।


UP Weather Update
Lucknow Weather News: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है, जिसके चलते लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही है। मानसून प्रदेशभर में दस्तक दे चुका है, रविवार को बादलों के आवा-जाही के साथ प्रदेश में कई जगह बूंदाबांदी हुई जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिला और मौसम सुहावना बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार आज से अगले 7 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में मध्यम बारिश होने की सम्भावना जताई है। इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।