scriptRajan Tiwari was tormented by fear of encounter | UP Crime: जिस माफिया ने 17 साल तक नहीं किया सरेंडर, योगी राज में उसे सताया एनकाउंटर का डर | Patrika News

UP Crime: जिस माफिया ने 17 साल तक नहीं किया सरेंडर, योगी राज में उसे सताया एनकाउंटर का डर

locationलखनऊPublished: May 12, 2023 01:54:09 pm

Submitted by:

Prashant Tiwari

UP Crime: जिस माफिया राजन तिवारी की एक जमाने में तूती बोलती थी,आज वह अपनी जिंदगी की भीख मांग रहा है।

rajan-tiwari-was-tormented-by-fear-of-encounter
माफिया राजन तिवारी
उत्तर प्रदेश STF ने जब से प्रदेश के 61 माफियाओं की लिस्ट जारी की है। इन माफियाओं के होश उड़े हुए है। अप्रैल में आदित्य राणा, असद अहमद, गुलाम का एनकाउंटर हो या अतीक-अशरफ की हत्या और मई में अनिल दुर्जाना का एनकाउंटर, इन घटनाओं के बाद इन माफियाओं की जान हलक में आ गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.