UP Crime: जिस माफिया ने 17 साल तक नहीं किया सरेंडर, योगी राज में उसे सताया एनकाउंटर का डर
लखनऊPublished: May 12, 2023 01:54:09 pm
UP Crime: जिस माफिया राजन तिवारी की एक जमाने में तूती बोलती थी,आज वह अपनी जिंदगी की भीख मांग रहा है।


माफिया राजन तिवारी
उत्तर प्रदेश STF ने जब से प्रदेश के 61 माफियाओं की लिस्ट जारी की है। इन माफियाओं के होश उड़े हुए है। अप्रैल में आदित्य राणा, असद अहमद, गुलाम का एनकाउंटर हो या अतीक-अशरफ की हत्या और मई में अनिल दुर्जाना का एनकाउंटर, इन घटनाओं के बाद इन माफियाओं की जान हलक में आ गई है।