scriptइस सासंद के पुत्र ने उपचुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, फिर दिया बड़ा बयान | Rajya Sabha saansad son files nomination for upchunav | Patrika News

इस सासंद के पुत्र ने उपचुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, फिर दिया बड़ा बयान

locationलखनऊPublished: Sep 26, 2019 07:41:05 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

बाराबंकी की 269 जैदपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया के पुत्र और कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया ने नामांकन दाखिल कर दिया।

upchunav

upchunav

बाराबंकी. बाराबंकी (Barabanki) की 269 जैदपुर विधानसभा सीट (Jaidpur Vidha Sabha seat) से कांग्रेस (Congress) के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया (PL Punia) के पुत्र और कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया (Tanuj Punia) ने नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन के दौरान तनुज पुनिया (Tanuj Punia) के साथ राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया (PL Punia) समेत जिले के बड़े कांग्रेस नेता शामिल रहे। इस सीट से कांग्रेस ने पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया (Tanuj Punia) को टिकट दिया है। जबकि बसपा ने अखिलेश अंबेडकर को उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी और सपा ने अभी अपने उम्मीदवार का एलान नहीं किया है।
ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने कहा- पाकिस्तान से आया था उनके पास फोन

तनुज ने कहा- कांग्रेस को दोबारा समय आने वाले है

नामांकन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया ने कहा कि कांग्रेस की तरफ जनता का रुझान बढ़ा है। क्षेत्र की जनता मेरे साथ है। जिसको देखकर हम साफ तौर पर कह सकते हैं कि कांग्रेस का समय दोबारा आने वाला है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता में उत्साह है। लोगों के अंदर भाजपा के खिलाफ गुस्सा है। निश्चित ही इस चुनाव में कांग्रेस की ही जीत होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो