Raksha Bandhan 2021 Facebook Whatsapp Messages : रक्षाबंधन पर इन बेहतरीन कोट्स से सजाए अपना व्हाट्सएप और फेसबुक
लखनऊPublished: Aug 22, 2021 09:52:04 am
Happy Raksha Bandhan 2021 रक्षा बंधन पर सभी एक दूसरे काे सोशल मीडिया पर बधाई संदेश देते हैं। शुभकमनाएं Wishes भेजते हैं और फोटो wallpaper भी फेसबुक Facebook वाट्सएप Whatsapp पर शेयर करते हैं।


Raksha Bandhan 2021 Quotes
लखनऊ ( Raksha Bandhan 2021 Facebook & Whatsapp Messages ) रक्षा बंधन का त्यौहार भाई बहन के प्यार का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का संकल्प लेते हैं। इस दिन बहनों में अपने भाइयों काे लेकर अलग ही उत्साह हाेता है। वह भाईयों के आने तक व्रत रखती हैं और मिठाई बनाती हैं। भाई की कलाई पर राखी बांधकर ही अपना व्रत खाेलती हैं। भाई भी बहन काे रक्षा बंधन पर उपहार देता है।