scriptRaksha Bandhan 2023 auspicious time of rakshabandhan 9:15 in the night | Raksha Bandhan 2023: ज्योतिषाचार्य नें कहीं बड़ी बात; रात 9:15 मिनट पर बांधे राखी, होगा लाभ ही लाभ | Patrika News

Raksha Bandhan 2023: ज्योतिषाचार्य नें कहीं बड़ी बात; रात 9:15 मिनट पर बांधे राखी, होगा लाभ ही लाभ

locationलखनऊPublished: Aug 27, 2023 05:16:52 pm

Submitted by:

Ayush Dubey

Raksha Bandhan 2023: ज्योतिषाचार्य पंडित बृजेश मिश्रा ने बताया राखी बांधने का शुभ मुहूर्त। 30 अगस्त रात 9:15 पर राखी बांधने से भाई पर होगी धन वर्षा।

Raksha Bandhan 2023
ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक 9:15 पर राखी बांधने पर होगा भाई को लाभ

Raksha Bandhan 2023: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक 30 अगस्त को भद्रा सुबह 10:58 से रात 9:14 तक का है। इस दिन भद्रा पृथ्वी लोक में ही रहेगा। ज्योतिषाचार्य के मुताबिक यह समय अशुभ माना गया है। भारतीय ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक जिन घरों में रात को राखी का त्यौहार नहीं मनाया जाता वह सुबह 7:00 बजे के पहले ही रक्षाबंधन का त्यौहार मना लेने पर कोई दोष नही लगेगा।

ऐसे सजाएं भाई के कलाई पर राखी
राखी बांधने से पहले भाई के माथे पर तिलक और अक्षत लगाकर, सर पर तौलिया रखकर आरती करें। भाई इस बात का ध्यान रखें कि राखी को कभी भी खाली और खुले हाथों में ना बधवाएं। हमेशा हाथ में चावल के अक्षत और कुछ पैसे रखें जिसको राखी बांधने के बाद बहन को दे देवें।

भद्रा के बाद बनेगा अमृत कल जानिए समय

31 अगस्त को सुबह सवेरे राखी बांधने का सबसे अच्छा समय है। सुबह के 5:42 से 7:23 तक आप शुभ मुहूर्त में राखी बांध सकेंगे। याद रहे भद्रा काल में रखी कतई न बनवाएं। इससे भाई के जीवन पर बुरा असर पड़ता है।

यह भी पढ़ें

Raksha Bandhan Wishes In Hindi: भाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन की बधाई संदेश, कुछ इस अंदाज से लगाए व्हाट्सएप स्टेटस

रात में राखी बधवाने पर जानिए क्या होगा लाभ
इस बार 30 अगस्त को पूरे दिन भद्रा होने के कारण रात 9:15 पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त बन रहा है। जो भी बहन अपने भाई को इस समय के दरमियान राखी बंधेगी उनके जीवन में निश्चित रूप से धन की वर्षा होगी। ज्योतिष कल में यह समय बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आप भरसक प्रयास करें कि इसी मुहूर्त के बीच रक्षाबंधन के त्यौहार को मना ले।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.