Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकाय चुनाव आरक्षण पर राम अवतार बोले- 3 महीने में पूरी कर लेंगे आरक्षण की प्रक्रिया

निकाय चुनाव को लेकर ओबीसी आयोग की शनिवार को पहली बैठक हुई। जिसमें ओबीसी आयोग के अध्यक्ष राम अवतार सिंह ने बताया कि निकाय चुनाव कब हो सकता है?

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Dec 31, 2022

ram_avtar_singh.jpg

उत्तर प्रदेश में यूपी में निकाय चुनाव के लिए गठित ओबीसी आयोग की पहली बैठक शनिवार को लखनऊ में हुई। बैठक खत्म होने के बाद आयोग अध्‍यक्ष राम अवतार सिंह ने मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा कि आरक्षण की हर प्रक्रिया का पालन होगा।

राम अवतार सिंह ने कहा कि आयोग की टीम सभी जिलों में जाएगी। दूसरे राज्यों के आरक्षण फार्मूले पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि 5 से 6 माह का वक्त लगेगा लेकिन कोशिश करेंगे कि रिपोर्ट 3 माह में दें दें।

यह भी पढ़ें: यूपी में 15 IAS को नए साल का तोहफा, 6 आईएएस प्रमुख सचिव और 9 सचिव बने
कोर्ट से आरक्षण पर फैसला आने में लग सकते हैं 6 महीने
आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड न्यायमूर्ति राम अवतार सिंह ने कहा कि ओबीसी आरक्षण मुद्दे की फाइल सुप्रीम कोर्ट में है। कोर्ट का फैसला आने के लिए 6 महीने तक लग सकते हैं। आयोग की टीम यूपी में अगले सप्ताह से काम शुरू कर देंगी। आयोग सर्वे के लिए विभिन्न पहलुओं को खंगालेगा। राम अवतार सिंह का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की तय प्रक्रिया के आधार पर रिपोर्ट तैयार किया जाएगा।

हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था ओबीसी आरक्षण
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने नगर निकाय में ओबीसी आरक्षण को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में ओबीसी वर्ग के आरक्षित सीट को सामान्य माना जाए और चुनाव को सही समय पर कराया जाए। इसके बाद यूपी सरकार ने ओबीसी आयोग का गठन किया और सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पीटीशन दायर की है।

यह भी पढ़ें: ओम प्रकाश राजभर ने ब्रजेश पाठक से फिर की मुलाकात, बीजेपी में शामिल होंगे राजभर !