सैफई के ब्लाक में मतदान के बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव ने कहा कि अगर निष्पक्ष वोटिंग हो जाएगी तो सपा सभी सीटों जीतेगी। उधर, इटावा के जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मतदान की प्रक्रिया काफी सही ढंग से चल रही है।
सैफई ब्लॉक कार्यालय में बने मतदान केंद्र पर पहुंचे प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने अपने बेटे आदित्य यादव के साथ मतदान किया। इसके बाद उन्होंने कहा एमएलसी का चुनाव गुप्त तरीके से होता है, इसलिए उन्होंने भी गुप्त मतदान किया है। जिसको वोट दिया है वह जीतेगा। मुझे तो कहीं भी नहीं दिख रहा है कि मतदान में भेदभाव हो रहा है। मतदान सही ढंग से हो रहा है।
इसी दौरान आगे के कदम के बारे में पूछने पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बहुत जल्दी उचित समय आएगा। अपनी मुस्कुराहट को लेकर के उन्होंने कहा बहुत ही जल्दी आपको सूचना मिल जाएगी। प्रतापगढ़ के सदर ब्लाक में निवर्तमान एमएलसी तथा मौजूदा चुनाव में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह ने भी शनिवार को वोट डाला।