script15 August 2018 स्वतंत्रता के 72वें वर्ष को संकल्प सिद्धि के रूप में मनायें-राज्यपाल | Patrika News
लखनऊ

15 August 2018 स्वतंत्रता के 72वें वर्ष को संकल्प सिद्धि के रूप में मनायें-राज्यपाल

5 Photos
6 years ago
1/5

इस अवसर पर राजभवन के समस्त अधिकारी, सुरक्षाकर्मी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

2/5

राजभवन में झण्डारोहण के बाद राज्यपाल ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

3/5

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिंहावलोकन करने की आवश्यकता है कि आजादी का लाभ आम आदमी तक पहुंचा है कि नहीं।

4/5

स्थिति का आकलन करके नये संकल्प के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के 72वें वर्ष को संकल्प सिद्धि के रूप में मनायें तथा उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने का प्रयास करें। राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन करके प्रदेश को नई पहचान दी है। इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से उत्तर प्रदेश में रूपये 4.28 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में रूपये 60 हजार करोड़ की निवेश परियोजनाओं की नींव रखी तथा राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ योजना का शुभारम्भ किया

5/5

जिसमें रूपये 1,006 करोड़ के ऋण वितरित किये गये। उन्होने कहा कि इन महती योजनाओं को धरातल पर उतारना हम सबकी जिम्मेदारी है क्योंकि उत्तर प्रदेश बढ़ेगा तो देश बढ़ेगा।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.