अयोध्या की रामलीला दुनिया भर के कई देशों में दिखाई जाएगी
लखनऊPublished: Sep 04, 2021 09:01:08 pm
अयोध्या की रामलीला का बजेगा दुनिया में डंका रवि किशन, मनोज तिवारी, बिंदु, राहुल, असरानी, रजा मुराद, शक्ति कपूर, शहबाज, कैप्टन राज, राकेश बेदी हांगे मंच पर। शीबा खान मंदोदरी, अमिता नांगिया कैकयी व दिल्ली की पार्षद बबिता खन्ना शबरी व कौशल्या


अयोध्या की रामलीला दुनिया भर के कई देशों में दिखाई जाएगी
लखनऊ, प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आज यहां अयोध्या की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) ने बोला कि हम कानून मंत्री बृजेश पाठक के तहे दिल से शुक्रगुजार हैं, जो अपना कीमती समय निकालकर अयोध्या की रामलीला के प्रेस कांफ्रेंस में आये। इस मौके पर अयोध्या की रामलीला के जनरल सेक्रेटरी व क्रिएटिव डायरेक्टर शुभम मलिक और भरत की भूमिका निभा रहे कैप्टन राज माथुर ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया और अयोध्या की रामलीला स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया। अयोध्या की रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने कानून मंत्री बृजेश पाठक का तहे दिल से धन्यवाद किया। इस मौके मौके पर स्पेशल गेस्ट सिविल जज सीनियर डिवीजन डा.सुनील कुमार सिंह का अयोध्या की रामलीला की कमेटी अध्यक्ष ने अयोध्या की रामलीला का स्मृतिचिह्न देकर स्वागत किया।