बसपा का बड़ा फैसला बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को प्रदेश मुख्यालय में हुई बैठक में बड़ा निर्णय लिया है। बसपा रामपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी और न ही किसी उम्मीदवार का समर्थन करेगी। आजमगढ़ लोकसभा सीट से गुड्डू जमाली उम्मीदवार होंगे जिसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है। पार्टी ने रामपुर को लेकर कहाकि, वहां संगठन को मजबूत करना है, उसके बाद ही आम चुनाव में प्रत्याशी उतारा जाएगा। आजमगढ़ की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए मायावती ने निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें
यूपी सरकार का गिफ्ट, अब शाम सात बजे के बाद ड्यूटी के लिए बाध्य नहीं कामकाजी महिलाएं
बसपा सुप्रीमो मायावती की बैठक बसपा सुप्रीमो मायावती ने बसपा मुख्यालय पर हुई बैठक में पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को यूपी के निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव की तैयारी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी है नए सदस्य बनाना। कार्यकर्ताओं को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 75000 नए बसपा कार्यकर्ता एवं सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है। इससे पहले मायावती ने बूथ वार कमेटियों की भी समीक्षा की। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि, प्रत्येक कार्यकर्ता को जीजान से जुट जाना है और पूरी मजबूती के साथ आगे की तैयारी करनी है। बैठक में सभी मंडल कोर्डिनेटर और जिलाध्यक्ष बुलाये गए थे। यह भी पढ़ें