scriptAmethi Visit : ब्यूरोक्रेट्स से क्यों मिलना चाहते हैं राहुल गांधी? | reason behind rahul gandhi meeting with amethi sultanpur bureaucrats | Patrika News

Amethi Visit : ब्यूरोक्रेट्स से क्यों मिलना चाहते हैं राहुल गांधी?

locationअमेठीPublished: Oct 04, 2017 04:22:38 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

तीन दिवसीय अमेठी दौरे के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी-सुल्तानपुर के ब्यूरोक्रेट्स के जरिए बनाई खास रणनीति

rahul gandhi amethi visit
लखनऊ/अमेठी. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस बार उनका अमेठी दौरा कई वजहों से सुर्खियों में है। जिला प्रशासन से अनुमति मामले के बाद अब जिन कारणों से राहुल गांधी का दौरा चर्चा में हैं, वो है उनकी नई रणनीति। विधानसभा चुनाव प्रचार के बाद पहली बार तीन दिवसीय अमेठी दौरे पर आए राहुल गांधी इस बार अमेठी-सुल्तानपुर की ब्यूरोक्रेसी के जरिए राजनीतिक समीकरण साधने की कोशिश कर रहे हैं।
दौरे के व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर राहुल गांधी अमेठी और सुल्तानपुर के रिटायर्ड और वर्किंग आईएएस अफसरों से रोजाना मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी द्वारा अमेठी और सुल्तानपुर के रिटायर्ड व वर्तमान आईएएस से मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी इन अफसरों को जहां कांग्रेस के लिए लामबंद करने की कोशिश करेंगे, वहीं यूपी की मौजूदा सरकार की कमियों को जानने का प्रयास भी करेंगे। जानकारों का मानना है कि अमेठी-सुल्तानपुर के निवासी आईएएस अफसरों में ज्यादातर कांग्रेसी विचारधारा के समर्थक हैं। उनमें केंद्र और प्रदेश सरकार की वर्किंग स्टाइल से नाराजगी भी है।
इसलिए ब्यूरोक्रेट्स से मिल रहे राहुल
सूत्रों की मानें तो अमेठी-सुलतानपुर के रिटायर्ड आईएएस अफसरों से मुलाकात के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि मोदी सरकार द्वारा यूपीए सरकार में चलाई गईं योजनाओं के नाम बदलने पर जनता की क्या प्रतिक्रिया है? जनता मोदी और योगी सरकार से कितनी खफा है? गौरतलब है कि मोदी सरकार बनने के बाद से ही कांग्रेसी नेता केंद्र की एनडीए सरकार पर यूपीए की दर्जनों योजनाओं के बदलने का आरोप लगाते हैं। ऐसे में कांग्रेस उपाध्यक्ष इन अफसरों के जरिए जनता का मन टटोलना चाहते हैं।
यूपीए की इन योजनाओं का नाम एनडीए सरकार में बदला
इंदिरा आवास योजना (कांग्रेस)- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (एनडीए)
राजीव आवास योजना- सरदार पटेल नेशनल मिशन फॉर अर्बन
राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना- दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना
निर्मल भारत अभियान- स्वच्छ भारत अभियान
बेसिक सेविंग बैंक डिपाजिट अकाउंट- जन धन योजना
राजीव गांधी पंचायत सशक्तीकरण अभियान- पंचायत सशक्तीकरण अभियान
राजीव गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप (विकलांग)- राष्ट्रीय फेलोशिप फॉर स्टूडेंट्स विद डिसैबिलिटीज
राजीव गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप योजना (अनुसूचित जाति)- नेशनल फेलोशिप फॉर शेड्यूल्ड कास्ट्स
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो