scriptट्रेन हुई लेट, यात्रियों को मिलेगा भारी मुआवजा, आईआरसीटीसी ने जारी किया लिंक | refund will be given to passengers on late train | Patrika News

ट्रेन हुई लेट, यात्रियों को मिलेगा भारी मुआवजा, आईआरसीटीसी ने जारी किया लिंक

locationलखनऊPublished: Nov 20, 2019 05:54:41 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

ट्रेन लेट होने पर अपने यात्रियों को भारी मुआवजा देगी

ट्रेन हुई लेट, यात्रियों को मिलेगा भारी मुआवजा, आईआरसीटीसी ने जारी किया लिंक

ट्रेन हुई लेट, यात्रियों को मिलेगा भारी मुआवजा, आईआरसीटीसी ने जारी किया लिंक

लखनऊ. देश की पहली प्राइवेट कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) लेट होने पर अपने यात्रियों को भारी मुआवजा देगी। आईआरसीटीसी के नियमों के मुताबिक, यात्रियों को 100 रुपये का मुआवजा मिलेगा। दरअसल, सोमवार को तेजस एक्सप्रेस लेट हो गई। इसमें तकरीबन 604 यात्री सफर कर रहे थे। ट्रेन लेट होने की वजह से इन सभी यात्रियों को यह मुआवजा दिया जाएगा।
ट्रेन के पीछे थी ट्रेन

तेजस एक्सप्रेस सप्तकांति के पीछे आ रही थी। फिरोजाबाद के पास एक सांड सप्तकांति से टकरा गया। इससे ट्रेन का इंजन फेल हो गया और उसके पीछे चलने वाली तेजस जहां की तहां खड़ी हो गई। इससे कई घंटों तक रेल यातायात बाधित रहा। इसकी जानकारी जब एनसीआर के अफसरों को हुई तो उन्होंने आनन-फानन में दूसरा इंजन भेजकर सप्तक्रांति एक्सप्रेस के चलाने का इंतजाम किया। लेकिन तब तक तेजस सवा घंटे लेट हो चुकी थी। ट्रेन लेट होने से प्रत्येक पैसेंजर को 100-100 रुपये मुआवजा मिलेगा। इसके लिए यात्रियों को लिंक भेजा गया है जिसके जरिए वह मुआवजा ले सकते हैं।
पहले भी लेट हुई ट्रेन

इससे पहले तेजस एक्सप्रेस 19 अक्टूबर को लेट हुई थी। उस दिन लखनऊ जंक्शन पर कृषक एक्सप्रेस का कोच डिरेल होने से यह ट्रेन तकरीबन तीन घंटे लेट हो गई थी। उस दिन तेजस में 950 यात्री सफर कर रहे थे। आईआरसीटी ने तेजस के प्रत्येक यात्री को 250-250 रुपये के हिसाब से 1.62 लाख रुपये मुआवजा दिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो