scriptRegistration for Bank Sakhi Scheme starts, apply like this | चुनाव से पहले महिलाओं को 4000 रुपये दे रही मोदी सरकार, आप भी तुरंत कराएं रजिस्ट्रेशन | Patrika News

चुनाव से पहले महिलाओं को 4000 रुपये दे रही मोदी सरकार, आप भी तुरंत कराएं रजिस्ट्रेशन

locationलखनऊPublished: Jan 11, 2022 11:23:01 am

Submitted by:

Prashant Mishra

योजना के तहत रजिस्टर्ड महिलाओं को बिजनेस कॉरस्पॉडेंट सखी का नाम दिया गया है। जिनको 4000 मानदेय के तौर पर सरकार ने दिए हैं। इस योजना के तहत रजिस्टर्ड महिलाओं को जहां मानदेय के तौर पर 4000 रुयये दिए जाते हैं। वहीं दूसरी ओर उनके कार्य क्षमता के अनुसार इन्हें इंसेंटिव भी दिया जाता है।

mahila_2.jpg
लखनऊ. ‌ बिजनेस कॉरस्पॉडेंट सखी(बैंक सखी) योजना के तहत सरकार ने इस योजना में रजिस्टर्ड महिलाओं के खाते में 4000 रुपये ट्रांसफर किए हैं। बताते चलें ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजबूत करने व रोजगार उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार की ओर से बिजनेस कॉरस्पॉडेंट सखी योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत रजिस्टर्ड महिलाओं को मानदेय के तौर पर 4000 रुपये सरकार की ओर से दिए जाते हैं। सरकार ने 20000 महिलाओं के खाते में पहली किस्त ट्रांसफर कर दी है। लाभार्थियों में उत्तर प्रदेश की महिलाएं भी शामिल है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.