scriptजियो का धमाकेदार ऑफर, अब बैलैंस खत्म होने के बाद भी कर सकेंगे फ्री कॉलिंग, फोन में करनी होगी बस ये सेटिंग | reliance jio launch voice call over wi fi facility know its usage | Patrika News

जियो का धमाकेदार ऑफर, अब बैलैंस खत्म होने के बाद भी कर सकेंगे फ्री कॉलिंग, फोन में करनी होगी बस ये सेटिंग

locationलखनऊPublished: Jan 10, 2020 05:36:31 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

– जियो ने दी नए साल में वॉइस कॉल ओवर वाई फाई कॉलिंग की सुविधा
– कॉल करने पर नहीं लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज
– 16 जनवरी से देशभर में लागू

जियो का धमाकेदार ऑफर, अब बैलैंस खत्म होने के बाद भी कर सकेंगे फ्री कॉलिंग, फोन में करनी होगी बस ये सेटिंग

जियो का धमाकेदार ऑफर, अब बैलैंस खत्म होने के बाद भी कर सकेंगे फ्री कॉलिंग, फोन में करनी होगी बस ये सेटिंग

लखनऊ. पिछले माह जियो (JIO) ने टैरिफ बढ़कर यूजर्स की जेब पर भारी असर डाला तो नए साल में वॉइस कॉल ओवर वाई फाई कॉलिंग (VoWiFi) की सुविधा देकर अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। जियो के वॉइस कॉल ओवर वाई फाई सुविधा से लखनऊवाइट्स में खुशी है। बता दें कि जियो की ये सुविधा प्रदेश समेत देश के सभी सर्किल्स में लॉन्च की गई है। जियो ग्राहक इस सेवा के तहत वाई-फाई नेटवर्क की मदद से मुफ्त में कॉलिंग कर पाएंगे। सर्विस को 16 जनवरी से देशभर में लागू किया जाएगा।
वॉइस कॉल ओवर वाई फाई के फायदे

वाइस कॉल ओवर वाई फाई करने पर कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा। इसे किसी भी वाई फाई नेटवर्क से जोड़कर बात या वीडियो कॉल किया जा सकता है। यह बिलकुल किसी नॉर्मल व्हाट्सऐप कॉल की तरह है। इस सर्विस से बात करने पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा।
इस तरह करें सेटिंग

आप वाइस कॉल ओवर वाई फाई की सुविधा का लाभ तभी ले पाएंगे जब आपका स्मार्टफोन वाई फाई कॉलिंग को सपोर्ट करता हो। फोन की सेटिंग्स में नेटवर्क सेटिंग्स में जाकर आप इसे चेक कर सकते हैं। यदि आपके फोन के नेटवर्क सेटिंग में वाई-फाई कॉलिंग का ऑप्शन दिख रहा है, तो उसे करके आप वोइस ओवर वाई फाई कॉलिंग कर सकते हैं। किस फोन में जियो की वाई-फाई सपोर्ट है इसकी जानकारी आप jio.com/wificalling से प्राप्त कर सकत हैं।
अलग रिचार्ज का झंझट खत्म

जियो के इस धमाकेदार ऑफर पर लखनऊ की पूनम पांडे ने कहा कि इससे अलग रिचार्ज का झंझट खत्म होगा। अहर आपका बैलैंस जीरो है, तो भी आप वाई फाई से कॉलिंग कर बात कर सकते हैं, यह सबसे अच्छी बात है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो