एंटरटेनमेंट से लबरेज, लखनऊ में शुरू हुआ रेपर्टवा फेस्टीवल 8
मनोरंजन के इंतजाम का ठिकाना, रेपर्टवा फेस्टीवल 8 सोमवार 11 दिसम्बर से शुरू हो गया है।

करिश्मा लालवानी
लखनऊ. मनोरंजन के इंतजाम का ठिकाना, रेपर्टवा फेस्टीवल 8 सोमवार 11 दिसम्बर से शुरू हो गया है। टीवी और फिल्मों में तो आपने कई बार एनटरटेंमेंट का डोज लिया होगा। लेकिन इन सबसे अलग रेपर्टवा फेस्टीवल 8 लेकर आया है मनोरंजन का दोगुना मजा। कलाकारों की अदायिगी औऱ टैलेंट से भरी इस शाम में कई प्ले, स्टैंडअप क़ॉमेडी और म्यूजिक की गुफ्तगू होगी।
दिखेगी सितारों की कलाकारी
रेपर्टवा फेस्टीवल गोमती नगर के संगीत नाटक अकादमी में दोपहर 3:15 से रात के 8:45 तक होगा। इस शो में स्टैंडअप कॉमेडी, म्यूजिक, सितारों की कलाकारी से सजी शाम और थिएटर का जमावड़ा देखने को मिलेगा।
ऐसे होंगे कार्यक्रम
सोमवार से शुरू रेपर्टवा पेस्टीवल में एक्टर सौरभ शुक्ला का नाटक बर्फ दिखाया गया। सौरभ ने जॉली एलएलबी, पीके, स्लमडॉग मिलेनीयर जैसी तमाम हिट फिल्मों में एक्टिंग की है। इसके अलावा मानव कौल, सुधीर पांडे और कई अन्य कलाकार अपनी अदायगी का जौहर बिखेरेंगे। एंटरटेनमेंट का डोज बस यहीं खत्म नहीं होता। वेन चाय़ मेट टोस्ट, परवाज, द जेनटलमेन क्लब, धूम्रपान जैसे कई म्यूजिकल और नाटकीय शो का जादू चलेगा।
यहां देखते हैं रेपर्टवा फेस्टीवल का धमाकेदार शेडयूल।
थिएटर (दोपहर 3:15 से)
11 दिसम्बर- सौरभ शुक्ला का नाटक बर्फ
12 दिसम्बर- रजित कपूर का नाटक वन ऑन वन पार्ट
13 दिसम्बर- मानव कौल का नाटक बली और शंभू
14 दिसम्बर- मानव कौल का नाटक चुहल
15 दिसम्बर- सुनील झानबाग का नाटक लोरेटा
16 दिसम्बर- रशेल डिसूजा का नाटक द जेंटलमैंस क्लब
17 दिसम्बर- आकर्ष खुराना का नाटक धूम्रपान
स्टैंडअप कॉमेडी (शाम 5:30 से)
11 दिसम्बर- कुणाल कामरा
12 दिसम्बर- वरूण ठाकुर
13 दिसम्बर- अभिषेक उपमन्यु
14 दिसम्बर- गौरव कपूर
15 दिसम्बर- सुमित आनंद
16 दिसम्बर- रजनीश कपूर
17 दिसम्बर- ऐसी तैसी डेमोक्रेसी
म्यूजिक ( शाम 7:15 से)
11 दिसम्बर- नमित दास और अनुराग शंकर बैंड
12 दिसम्बर- उर्दू रॉक बैंड परवाज
13 दिसम्बर- सूफी फोक बैॆड मामे खान
14 दिसम्बर- वेन चाय मेट टोस्ट
15 दिसम्बर- फ्यूजन रॉक कबीर कैफे बैंड
16 दिसम्बर- अंकुर एंड द गलत फैमिली बैंड
17 दिसम्बर- इंडियन ओशियन बैंड
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज