डीआरएम ने ली परेड की सलामी, कहा - रेलयात्रियों को देंगे बेहतर सेवा
मण्डल रेल प्रबन्धक ने कहा कि रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधायें प्रदान कराने में पूर्वोत्तर रेलवे निरन्तर प्रयासरत है ।

लखनऊ. पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में मण्डल रेल प्रबन्धक विजयलक्ष्मी कौशिक ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेडियम ऐशबाग में ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने लखनऊ मण्डल के समस्त रेल अधिकारियों, कर्मचारियों व रेल उपभोक्ताओं को शुभकामनायें दी। राष्ट्रगान के बाद मण्डल रेल प्रबन्धक ने रेलवे सुरक्षा बल, नागरिक सुरक्षा संगठन, सेन्ट जान एम्बुलेन्स, भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों एवं मण्डल के खिलाड़ियों की परेड का निरीक्षण किया व परेड की सलामी ली।
मण्डल रेल प्रबन्धक ने अपने सम्बोधन में कहा कि रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधायें प्रदान कराने में पूर्वोत्तर रेलवे निरन्तर प्रयासरत है, जिसमें रेल संरक्षा, नई गाड़ियों एवं स्पेशल गाड़ियों का संचलन, रेलपथ का नवीनीकरण, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य के निरन्तर संरक्षण तथा यात्री सुविधाओं को उत्तम बनाने हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे है।
इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों द्वारा बैण्ड शो, करतब तथा नृत्य प्रस्तुत किये गये। सभी के उत्कृष्ट प्रदर्शनों को देखते हुए मण्डल रेल प्रबन्धक ने परेड में शामिल सभी अलग-अलग टुकड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कार दिया। इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक मुकेश तथा सभी शाखा अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा भारी संख्या में उनके परिजन, स्कूल के बच्चों व महिला कल्याण संगठन की सभी सदस्याऐं उपस्थित रहीं।
इसके बाद बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय में पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा एवं मण्डल रेल प्रबन्धक विजयलक्ष्मी कौशिक, सचिव अर्चना श्याम, कोषाध्यक्ष प्रियंका यादव तथा अन्य सदस्याओं ने रोगियों को फल वितरित किया तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।
यह भी पढें - वंदे मातरम के लिए किया था हंगामा, ध्वजारोहण से रहे नदारद
यह भी पढें - गणतंत्र दिवस पर स्वास्थ्य केंद्रों को तम्बाकू मुक्त परिसर बनाने का संकल्प
यह भी पढें - डीआरएम सहित अन्य रेलवे अफसरों ने किया रक्तदान
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज