लखनऊ

COVID-19 : खुद डर रहे हैं रोगियों से न डरने की बात करने वाले डॉक्टर

– केजीएमयू के रेजीडेंट डॉक्टर्स ने उपकुलपति को लिखा पत्र- दूसरों को स्वस्थ करने की मुहिम में लगे डॉक्टरों के खुद संक्रमित हो जाने का खतरा

लखनऊMar 30, 2020 / 06:07 pm

Hariom Dwivedi

23 मार्च को केजीएमयू के रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से लिखे पत्र में कहा गया है कि सुरक्षा किट न होने के चलते उन्हें मरीजों की जांच करने में भी डर लग रहा है

लखनऊ. राजधानी के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के रेजीडेंट डॉक्टर्स ने उपकुलपति एमएलबी भट्ट को पत्र लिखकर सुरक्षा किट (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण या पीपीई) तत्काल उपलब्ध कराने का कहा है। 23 मार्च को केजीएमयू के रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से लिखे पत्र में कहा गया है कि सुरक्षा किट न होने के चलते उन्हें मरीजों की जांच करने में भी डर लग रहा है, जिसके चलते हम लोगों में मनोवैज्ञानिक तनाव बढ़ रहा है। हालात ऐसे हैं कि रोगियों से न डरने की बात करने वाले डॉक्टर खुद डरे हुए हैं। केजीएमयू में हर दिन सैकड़ों मरीज आते हैं, लेकिन डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मचारियों के पास सुरक्षा किट की कमी से इनकी सुरक्षा पर ही कई सवाल खड़े हो गये हैं। दूसरों को स्वस्थ करने की मुहिम में लगे डॉक्टरों के खुद संक्रमित हो जाने का खतरा है।
रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल भरत और महासचिव मोहम्मद तारिक अब्बास के हस्ताक्षरों वाला पत्र विश्वविद्यालय के उपकुलपति को भेजा गया है, जिसमें सुरक्षा किट की तत्काल मांग की गई है। केजीएमयू कर्मचारी परिषद ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया। परिषद के अध्यक्ष प्रदीप गंगवार ने बताया कि थ्री लेयर मास्क जो सिर्फ 6 घंटों के लिए उपयोगी होता है, उसे पैरामेडिकल स्टाफ 8 से 10 घंटों तक उपयोग में लाने के लिए मजबूर है। उन्होंने कहा कि हम काम करते हुए अपना पूरा सहयोग देने को तैयार हैं, लेकिन हमारे लिए बिना सुरक्षा किट के काम करना संभव नहीं होगा। क्योंकि अगर मरीजों की संख्या बढ़ती है तो स्टाफ के लिए भी खतरा बढ़ेगा। ऐसे में अगर पैरामेडिकल स्टाफ को मास्क, सैनिटाइजर और दस्ताने नहीं मिले तो काम का बहिष्कर भी किया जा सकता है। हालांकि, केजीएमयू प्रशासन अभी इस पर कुछ भी बोलने से बच रहा है।
नर्स ने वीडियो जारी कर व्यवस्थाओं की खोली थी पोल
केजीएमयू के अलावा लखनऊ के ही डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (आरएमएल) तक में डॉक्टर्स की ओर से सुरक्षा किट की मांग की गई है। रविवार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कार्यरत नर्स शशि सिंह ने करीब 12 मिनट का एक वीडियो पोस्ट जारी कर अस्पताल की व्यवस्थाओं को दिखाते हुए कहा था कि मैं इस समय ड्यूटी पर हूं। यह मेरा वॉर्ड है। हमारे यहां स्थिति यह है कि नर्सों के लिए कोई सुविधा नहीं है। एन-95 मास्क नहीं है। प्लेन मास्क मिलता है, ग्लव्स मिलते हैं, उसी से हम पेशेंट को हैंडल करते हैं। कहा कि नर्सों के पास जरूरी सुरक्षा किट नहीं है, फिर भी उनसे स्वाइन फ्लू और कोरोना के संदिग्ध मरीजों को हैंडल करने को कहा जाता है।
COVID-19 : खुद डर रहे हैं रोगियों से न डरने की बात करने वाले डॉक्टर
प्रधानमंत्री जी, बिना सुरक्षा कवच के कैसे करें काम
19 मार्च को रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन हो या फिर 29 तारीख का मन की बात कार्यक्रम, उन्होंने डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मचारियों का शुक्रिया अदा किया था। साथ ही लोगों से भी उनका आभार व्यक्त करने को कहा था। साथ ही डॉक्टरों से मरीजों की सेवा में जुटे रहने का आवाहन किया था। लेकिन, जब कोविड-19 के जैसे महासंकट से लड़ रहे डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के पास जरूरी सुरक्षा किट ही नहीं तो वह कैसे इस महामारी का मुकाबला कर पाएंगे।

Home / Lucknow / COVID-19 : खुद डर रहे हैं रोगियों से न डरने की बात करने वाले डॉक्टर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.