scriptकमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद बंटे कार्यक्षेत्र, सौंपी जिम्मेदारी, 12 एसीपी भी तैनात | responsibilities distributed under police commissionerate system | Patrika News

कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद बंटे कार्यक्षेत्र, सौंपी जिम्मेदारी, 12 एसीपी भी तैनात

locationलखनऊPublished: Jan 17, 2020 05:50:09 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

– राजधानी लखनऊ में दो नए सर्किल व दो नए थानों का गठन किया गया
– शहर में बने पांच जोन
– राजधानी को पूर्वी, मध्य, उत्तर, दक्षिण और पश्चिम जोन में डिवाइड किया गया है

कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद बंटे कार्यक्षेत्र, सौंपी जिम्मेदारी, 12 एसीपी भी तैनात

कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद बंटे कार्यक्षेत्र, सौंपी जिम्मेदारी, 12 एसीपी भी तैनात

लखनऊ. कमिश्नरी प्रणाली (Police Commissionerate System) लागू होने के बाद व्यवस्थाएं भी तेज कर दी गई हैं। वहीं, कमिश्नरी क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से लागू करने के लिए पांच जोन में बांटा गया है। बृहस्पतिवार देर शाम कमिश्नर ऑफ पुलिस सुजीत पांडेय ने क्षेत्र का बंटवारा कर जोन, सर्किल व थानों की सूची जारी की। सुजीत पांडेय के मुताबिक राजधानी को पूर्वी, मध्य, उत्तर, दक्षिण और पश्चिम जोन में डिवाइड किया गया है। इनमें मध्य और दक्षिण जोन नए हैं जबकि ट्रांसगोमती जोन को खत्म कर दिया गया है। उसकी जगह उत्तरी जोन होगा। वहीं, उत्तरी इलाके में पड़ने वाले क्षेत्र को पूर्वी जोन में रखा गया है। इसके अलावा नई व्यवस्था में दो नए सर्किल विभूतिखंड और काकोरी को भी शामिल किया गया है। जोन की कमान आईपीएस अधिकारी बतौर पुलिस उप आयुक्त (डीसीपी) संभालेंगे। इनके अधीन एक अपर पुलिस उप आयुक्त (एडीसीपी) और तीन व दो सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रखे गए हैं।
आठ सर्किल, तीन थाने

हजरतगंज और मोहनलालगंज में चार-चार थाने शामिल किए गए हैं। हजरतगंज में हजरतगंज, गौतमपल्ली, हुसैनगंज व महिला थाना है। वहीं, मोहनलालगंज में मोहनलालगंज, गोसाईंगंज, नगराम, सुशांत गोल्फ सिटी शामिल है।
चार सर्किल सबसे छोटे होंगे

राजधानी में चार सर्किल को सबसे छोटा बनाया गया है। इनके अधीन सिर्फ दो-दो थाने होंगे। गोमतीनगर व आलमबाग का दायरा छोटा कर दिया गया है। अब गोमतीनगर में सिर्फ दो थाने गोमतीनगर व गोमतीनगर विस्तार होंगे। आलमबाग में आलमबाग व मानकनगर थाना होगा। विभूतिखंड सर्किल में विभूतिखंड व चिनहट शामिल है। काकोरी में काकोरी व पारा थाने को शामिल किया गया है। नई व्यवस्था में चौक, बाजारखाला, कैसरबाग, गाजीपुर, अलीगंज, कैंट, महानगर व कृष्णानगर सर्किल में पुराने तीन-तीन थानों को रखा गया है। चौक में चौक के अलावा ठाकुरगंज, वजीरगंज, बाजारखाला में बाजारखाला, सआदतगंज व तालकटोरा, कैसरबाग में कैसरबाग, अमीनाबाद व नाका शामिल किया गया है। इसके अलावा कृष्णानगर में कृष्णानगर, सरोजनीनगर, बंथरा, अलीगंज में अलीगंज, मड़ियांव, जानकीपुरम रहेगा। गाजीपुर में गाजीपुर, गुडंबा, इंदिरानगर, महानगर में महानगर, विकासनगर व हसनगंज व कैंट में कैंट, आशियाना, पीजीआई को शामिल किया गया है। पुलिस उप आयुक्त पश्चिम के हिस्से में चौक, बाजारखाला व कैसरबाग है। पुलिस उप आयुक्त मध्य के हिस्से में हजरतगंज, आलमबाग व कृष्णानगर, उत्तरी के हिस्से में अलीगंज, गाजीपुर व महानगर को रखा गया है। पूर्वी जोन में कैंट, गोमतीनगर व विभूतिखंड को शामिल किया है।
12 एसीपी तैनात

पुलिस कमिश्नर प्रणाली में 12 नए एसीपी की तैनाती की गई है। इनमें विवेक रंजन राय, अनिल कुमार, इंद्र प्रकाश सिंह, श्रेवा रीवास्तवराजकुमार, त्रिपुरारी पांडे, गंगा प्रसाद, वंदना शर्मा, आशुतोष कुमार, नितिन कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह और बृजनंदन राय की तैनाती की गई है। वहीं, नोएडा में सुशील कुमार को तैनात किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो