scriptUPPSC ने जारी किया परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर, यूपी पीसीएस-2019 मुख्य परीक्षा सहित 11 परीक्षाओं की यह है नई डेट | revised new calendar of uppsc examinations | Patrika News

UPPSC ने जारी किया परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर, यूपी पीसीएस-2019 मुख्य परीक्षा सहित 11 परीक्षाओं की यह है नई डेट

locationलखनऊPublished: Jun 15, 2020 07:53:33 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– Uttar Pradesh Public Service Commission ने आयोग की परीक्षाओं के लिए जारी किया संशोधित कैलेंडर- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद मिश्रा ने दी जानकारी

UPPSC ने जारी किया परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर, यूपी पीसीएस-2019 मुख्य परीक्षा सहित 11 परीक्षाओं की यह है नई डेट

आयोग ने फरवरी 2021 तक की आयोग की परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी किया है।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) ने यूपीपीएससी (UPPSC) परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया है। नये कैलेंडर के मुताबिक अब यूपी पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा (UP PCS-2019 Mains Exam) 25 अगस्त से होगी जो 25 जुलाई से प्रस्तावित थी। आयोग ने फरवरी 2021 तक की आयोग की परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी किया है। इससे पहले आयोग ने 9 जून को संशोधित कैलेंडर जारी किया था। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद मिश्रा ने नये संशोधित कैलेंडर की जानकारी दी। इसमें कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन को लेकर टाली गईं आयोग की कई परीक्षाएं शामिल हैं।
कौन परीक्षा कब
18 जुलाई : एपीओ मेंस परीक्षा 2018
16 अगस्त : खंड शिक्षा अधिकारी प्री परीक्षा 2019
23 अगस्त : कम्प्यूटर सहायक यूपी पीसीएस परीक्षा 2019
13 सितंबर : आरओ / एआरओ प्री परीक्षा 2016
19 सितंबर : सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी मेंस परीक्षा 2019
11 अक्टूबर : पीसीएस प्री-2020 और एसीएफ/आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा 2020
01 नवंबर : सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2019
22 नवंबर : उद्योग विभाग की सहायक प्रबंधक स्क्रीनिंग परीक्षा 2016
06 दिसंबर : खंड शिक्षा अधिकारी मेंस परीक्षा 2019
22 दिसंबर : आरओ-एआर ओ मेंस परीक्षा 2016
22 जनवरी : पीसीएस मेंस परीक्षा 2020 होगी
UPPSC ने जारी किया परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर, यूपी पीसीएस-2019 मुख्य परीक्षा सहित 11 परीक्षाओं की यह है नई डेट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो