scriptइस राजनीतिक पार्टी से आया बड़ा बयान- विहिप की धर्मसभा में शामिल लोगों पर दर्ज हो राष्ट्रद्रोह का केस | rld leader surendra nath trivedi over vhp virat dhrmsabha in ayodhya | Patrika News

इस राजनीतिक पार्टी से आया बड़ा बयान- विहिप की धर्मसभा में शामिल लोगों पर दर्ज हो राष्ट्रद्रोह का केस

locationलखनऊPublished: Nov 27, 2018 04:44:30 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अगर प्रशासन इस पर संज्ञान नहीं लेता है तो सुप्रीम कोर्ट को स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए

vhp virat dhrmsabha in ayodhya

इस राजनीतिक पार्टी से आया बड़ा बयान- विहिप की धर्मसभा में शामिल लोगों पर दर्ज हो राष्ट्रद्रोह का केस

लखनऊ. राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी ने अयोध्या में मुस्लिमों को डराने वालों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमे दर्ज किये जाने की मांग की। सोमवार को लखनऊ में आयोजित प्रेसवार्ता में रालोद प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा ने अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद (विहिप), बजरंग दल, शिवसेना जैसे अपने समर्थक संगठनों को जुटाकर अयोध्या में मुस्लिमों को डराने का जो कार्यक्रम चलाया, संविधान इसकी इजाजत नहीं देता। इस कार्यक्रम में शामिल लोगों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश का प्रशासन इस पर संज्ञान नहीं लेता है तो सुप्रीम कोर्ट को स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। रालोद ऐसी विचारधारा का बहिष्कार करता है, जो भाई-भाई के अलगाव की बात करते हैं।
रालोद प्रवक्ता ने कहा कि अयोध्या मामले पर भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी संगठनों द्वारा अनर्गल बयानबाजी संविधान की अवहेलना और सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना का किसी भी धर्म या सम्प्रदाय के लो विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन चुनावी वैतरणी पार करने के लिए बीजेपी मंदिर को मुद्दा बना रही है। सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी ने कहा कि अयोध्या के लोग धन्यवाद के पात्र हैं, जिन्होंने तमाम उकसावों के बावजूद गंगा-जमुनी तहजीब कायम रखी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो