आधी रात में ज्वैलर्स की दुकान पर आए बदमाश, 3-4 फायरिंग कर लूट ले गए सोना-चांदी.. दो की मौत
फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने आरके ज्वैलर्स के यहां धावा बोल दिया

लखनऊ. शनिवार देर रात कृष्णानगर में बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी की दुकान लूट ली। फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने आरके ज्वैलर्स के यहां धावा बोल दिया। इसके बाद लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात व नकदी लूट ले गए। तीन बाइक में सवार तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इसमें आरके ज्वैलर्स के मालिक राजीव गुप्ता घायल हो गए। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक के गार्ड देशराज की गोली लगने से मौत हो गई। दहशत का आलम यह था कि आसपास के दुकानदार शटर गिराकर भाग निकले। बदमाशों ने शोरूम से बाहर निकल कर भी करीब 10 राउंड फायरिंग की और पास खड़ी महिला मनीषा और दुकानदार गुड्डू पटवा को गोली मार दी। गुड्डू पटवा ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। ट्रॉमा सेंटर में भर्ती दोनों घायलों की हालत गंभीर है। वहीं, एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि बदमाश साढ़े चार लाख के जेवर ले गए हैं। सीसी कैमरे की मदद से मामले की छान बीन की जा रही है।
मामला कृष्णानगर स्थित आरके ज्वैलर्स के यहां का है। यहां पुलिस चौकी से ही चंद कदमों की दूरी पर सराफा है। बताया जाता है कि वीआइपी रोड निवासी आरके ज्वेलर्स के मालिक राजीव कुमार गुप्ता ने रात पौने दस बजे के करीब दुकान की लाइट बंद की। शटर गिराकर घर जाने वाले ही थे। इस बीच कर्मचारी श्याम सोनी पहले ही निकल गया। श्याम के जाते ही बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए अंदर घुस गए और लूट की घटना को अंजाम दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर बगल में एटीएम बूथ के गार्ड देशराज पहुंचा तो उसे भी निशाना बना दिया। वहीं, कर्मचारी गुड्डू पटवा व दुकान में मौजूद युवती मनीषा घायल हो गए। वहीं, ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान देशराज और गुड्डू की मौत हो गई, जबकि राजीव कुमार गुप्ता की हालत नाजुक बताई जा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज