scriptRRB Group D Exam 2018: जारी हुई एडमिट कार्ड-परीक्षा की तारीख, यहां पढ़िये पूरी डिटेल्स | RRB GROUP D 2018 admit card exam date center syllabus paper pattern | Patrika News

RRB Group D Exam 2018: जारी हुई एडमिट कार्ड-परीक्षा की तारीख, यहां पढ़िये पूरी डिटेल्स

locationलखनऊPublished: Sep 04, 2018 01:53:06 pm

RRB Group D Exam 2018 : 17 सितंबर से भर्ती परीक्षा (RRB Exam) शुरू की जा सकती है। इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र, शिफ्ट डिटेल और अन्य जानकारी एग्जाम से 10 दिन पहले जारी कर दी जाएगी।

lucknow

RRB Group D Exam 2018: जारी हुई एडमिट कार्ड-परीक्षा की तारीख, यहां पढ़िये पूरी डिटेल्स

लखनऊ. रेलवे जल्द ही ग्रुप डी (RRB Group D) जल्द ही हज़ारों पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। ये भर्तियां 63 हजार से ज्यादा पदों पर होगीं। इसके लिए RRB की वेबसाइट्स नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। वेबसाइट पर जारी नोटफिकेशन के मुताबिक 17 सितंबर से भर्ती परीक्षा (RRB Exam) शुरू की जा सकती है। इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र, शिफ्ट डिटेल और अन्य जानकारी एग्जाम से 10 दिन पहले जारी कर दी जाएगी। यानी कि 7 सितंबर को परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल की जानकारी जारी हो सकती है। ग्रुप डी की परीक्षा का एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) Alp & Technicians एग्जाम की तरह 4 दिन पहले जारी हो सकता है। यानी कि 13 सितंबर को एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card) जारी कर दिया जा सकता है। ग्रुप डी की परीक्षा (RRB Group D Exam) ऑब्जेक्टिव टाइप होगी। परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी।

क्या है परीक्षा का पैटर्न
यह परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट – सीबीटी) होगी जो 17 सितंबर से शुरू होगी। लगभग 63000 पदों के करीब 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। रेलवे बोर्ड के मुताबिक परीक्षा के शहर, तारीख व शिफ्ट सभी की डिटेल्स सीबीटी शुरू होने से 10 दिन पहले दी जाएगी।’ ग्रुप डी सीबीटी 1 घंटे का होगा। पेपर में कुल 75 प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों को सीबीटी परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे। ये क्वालिफाइंग मार्क्स ओबीसी के लिए 30 प्रतिशत, एससी के लिए 30 प्रतिशत और एसटी के लिए 25 प्रतिशत रखे गए हैं। यह परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी। इसमें प्राप्ताकों के आधार पर रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर अगले चरण पीईटी (शारीरिक दक्षता परीक्षा) में भेजेगा। सीबीटी में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।


ऐसे डाउनलोड करें Admit Card
स्टेप 1: सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: उसके बाद रिजन वाले कॉलम में जाकर अपना रिजन चुनें।
स्टेप 3: इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। इस प? RRB Group D D Admit Card के लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4: अब बॉक्स में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी भरकर सबमिट करें।
स्टेप 5: इसके बाद आपका RRB Admit Card आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, आप इसका प्रिंट ऑउट निकाल लें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो