महाकुंभ के लिए 2 हजार करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट, तैयारियों को लेकर जुटी सरकार
लखनऊPublished: Oct 18, 2023 05:09:36 am
महाकुंभ 2025 के लिए सभी विभागों और एजेंसियों को समन्वय बनाकर युद्धस्तर पर कार्य करने का निर्देश, 45 दिन तक चलने वाले इस महापर्व में 6 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का है अनुमान।


13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा महाकुंभ 2025
12 सालों में एक बार लगने वाले आस्था के पर्व महाकुंभ 2025 को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। योगी सरकार प्रयागराज स्थित पवित्र संगम स्थल पर 2025 में होने जा रहे महाकुम्भ को दिव्य, भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप महाकुंभ 2025 से संबंधित कार्यों को अभी से युद्धस्तर पर पूर्ण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।