2 हजार के नोट बंद होने की पाकिस्तान में भी हो रही चर्चा, जानिए क्या कहा जा रहा
लखनऊPublished: May 25, 2023 07:13:06 pm
Rs 2000 Notes Exchange: दो हजार के नोटों को चलन के बाहर करने के RBI के ऐलान के बाद से ही इस फैसले की खूब चर्चा है।


Rs 2000 Notes: बैकों में इस समय 2 हजार के नोट बदले जा रहे हैं।
Rs 2000 Notes Exchange: भारतीय रिजर्व बैंक ने देश की सबसे बड़ी करेंसी यानी 2 हजार का नोट बंद करने का फैसला लिया है, इसकी चर्चा पाकिस्तान तक भी पहुंच गई है। वहां की मीडिया में चर्चा है कि कि तरह से भारत में 2 हजार के नोटों को लोग जमा कर रहे हैं और खर्च कर रहे हैं। पाकिस्तान के सबसे प्रतिष्ठित अंग्रेजी अखबार डॉन ने एक खबर इस पर की है। जिसमें बताया है कि कैसे लोग लग्जरी आयटम से लेकर फल खरीदने तक लोग 2 हजार के नोट लेकर जा रहे हैं।