scriptलखनऊ में दो स्थानों पर संघ के राहत शिविर शुरू | RSS Relief Camp in Lucknow | Patrika News

लखनऊ में दो स्थानों पर संघ के राहत शिविर शुरू

locationलखनऊPublished: Mar 28, 2020 08:31:57 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

खादय पदार्थों का पैकेट बनाकर जरूरतमंद लोगों को दिया जा रहा है

लखनऊ में दो स्थानों पर संघ के राहत शिविर शुरू

लखनऊ में दो स्थानों पर संघ के राहत शिविर शुरू

लखनऊ। कोरोना के कारण हुये 21 दिनों के लाॅक डाउन के चलते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग की ओर से राजधानी लखनऊ में दो स्थानों पर राहत शिविर शुरू किये गये हैं। संघ के विभाग कार्यवाह अमितेश के अनुसार संघ कार्यालय, सरस्वती विद्या मन्दिर सेक्टर क्यू अलीगंज व सियाराम जानकी गेस्ट हाउस, बुद्धेश्वर में राहत शिविर शुरू किये गये हैं। इन शिविरों में समाज से इकट्टा किये गये राशन, सब्जी, नमक, मशाला आदि प्रमुख खादय पदार्थों का पैकेट बनाकर जरूरतमंद लोगों को दिया जा रहा है। राहत पैकेट में 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 3 किलो दाल, 1 किलो नमक, 5 किलो आलू, आधा किलो सरसों का तेल, और सब्जी मशाला दिया जा रहा है।
इन राहत शिविरों से प्रतिदिन लगभग एक हजार पैकेट राहत सामग्री जरूरत मन्दों को उनके स्थान पर दी जा रही है। वहीं दोनों राहत शिविरों के लिये हेल्पलाइन न. जारी किये गये हैं संघ कार्यालय, सरस्वती विद्या मन्दिर सेक्टर क्यू अलीगंज के लिये अभिषेक मोहन, सह भाग कार्यवाह (6306802880) व सियाराम जानकी गेस्ट हाउस, बुद्धेश्वर के लिये अनुज , भाग कार्यवाह (8127404031)। इन नम्बरों के द्वारा अपने स्थान पर राहत पैकेट मंगवाये जा सकते हैं। संघ के कार्यकर्ता इनको आपके स्थान तक पंहुचाने का कार्य करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो