विधानसभा चुनाव के टिकट के लिए सपा ने मांगे आवेदन, तेज हुई तैयारियां
- इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी तक कर सकते हैं अप्लाई

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। समाजवादी पार्टी ने भी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मजबूत प्रत्याशियों की तलाश शुरू कर दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रत्याशियों के आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। अब सपा के टिकट के इच्छुक लोग 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। सपा ने इससे पहले प्रत्याशियों के आवेदन के लिए आखिरी तारीख 26 जनवरी रखी थी, लेकिन अब दावेदार 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
सपा ने पिछले साल 19 अक्टूबर से विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए थे। पार्टी अपने वर्तमान विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों से प्रत्याशियों के आवेदन नहीं लेगी। फिलहाल पार्टी का जोर ब्लॉक और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूती देने पर है। अखिलेश ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को अभी से सघन जनसंपर्क करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुए हंगामे के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाजपा सरकार ने जिस प्रकार किसानों को निरंतर उपेक्षित, अपमानित व आरोपित किया है, उसने किसानों के रोष को आक्रोश में बदलने में निर्णायक भूमिका निभाई है। अब जो हालात बने हैं, उनके लिए भाजपा ही जिम्मेदार है। भाजपा अपनी नैतिक जिम्मिेदारी मानते हुए कृषि-कानून को तुरंत रद करे।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से बुधवार को सुनील चंद्रा स्वामी के साथ महामंडलेश्वर हिमांगी सखी गुरु मां किन्नर अखाड़ा एवं पशुपति अखाड़ा नेपाल स्वामी निर्विकल्पना नंदजी, स्वामी अखण्डानंदजी झुंझनू, स्वामी चंद्र देवजी महाराज, महेन्द्र बाबू राम स्वामी अजय योगी ने मुलाकात की। संत-महात्माओं ने उन्हें वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में बहुमत से जीत दर्ज करने व मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया। शांति स्थापना मिशन कानपुर के जीतेन्द्र भाईजी तथा अपर्णा जैन ने भी अखिलेश का अभिनंदन किया। श्रीराम दरबार, पगड़ी, मुकुट, शाल भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
झांसी क्षेत्र में 18 दावेदार आए सामने
विधानसभा चुनाव में भले ही अभी एक साल से अधिक का समय बाकी हो, लेकिन सपा में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। टिकट की दावेदारी के लिए पार्टी के नेताओं ने लखनऊ की दौड़ लगानी शुरू कर दी है। झांसी नगर विधानसभा सीट के टिकट के लिए चार लोगों ने आवेदन किया है। पूर्व सांसद के भतीजे ने भी यहां से दावेदारी जताई है। जबकि, दो दावेदार ऐसे हैं, जिन्होंने झांसी और बबीना दोनों विधानसभाओं से टिकट मांगा है। इसके अलावा बबीना विधानसभा से पूर्व एमएलसी समेत पांच लोगों ने टिकट मांगा है। यहां से पूर्व सांसद के पुत्र ने भी टिकट की दावेदारी जताई है। गरौठा विधानसभा से दो नाम सामने आए हैं। पूर्व विधायक और पूर्व जिलाध्यक्ष ने दावेदारी की है। सुरक्षित सीट मऊरानीपुर विधानसभा से पूर्व विधायक, हाल ही में सपा में शामिल हुए पूर्व विधान परिषद सदस्य समेत पांच लोगों ने टिकट मांगा है। पूर्व एमएलसी ने उरई विधानसभा से भी टिकट मांगा है।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज