सपा की नई कार्यकारिणी में PDA फॉर्म्युला, आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को मिली अहम जिम्मेदारी
लखनऊPublished: Aug 14, 2023 09:40:26 am
UP News: सपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसी के साथ अखिलेश ने अपनी नई राज्य कार्यकारिणी इकाई के गठन का ऐलान कर दिया है। रविवार को घोषित सूबे की इस कार्यकारिणी में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) फॉर्म्युला अपनाया गया है। आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को प्रदेश सचिव बनाया गया है।
UP News: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में नई राज्य कार्यकारिणी इकाई का ऐलान कर दिया है। नरेश उत्तम पटेल के प्रदेश अध्यक्ष बनाने के एक साल बाद सपा चीफ अखिलेश यादव ने अपनी नई टीम की घोषणा की है। बड़ी बात यह है कि इस टीम में सपा के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को बड़ी जिम्मेदारी दी सौंपी गई है। अब्दुल्ला आजम अब सपा के प्रदेश सचिव होंगे।