सपा के इस नेता का लंबी बीमारी के चलते हुआ निधन, अखिलेश यादव ने जताया शोक
समाजवादी पार्टी (Samjwadi Party) के नेता अहमद अली जैदी (Ahmad Ali Zaidi) उर्फ नन्हें जैदी का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
लखनऊ. समाजवादी पार्टी (Samjwadi Party) के नेता अहमद अली जैदी (Ahmad Ali Zaidi) उर्फ नन्हें जैदी का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। इससे समाजवादी पार्टी के खेमें में शोक की लहर दौड़ गई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रयागराज जनपद से समाजवादी नेता के निधन पर गहरा शोक जताते हुए संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
ये भी पढ़ें- बीजेपी पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- यूपी में अब चलेगी परिवर्तन की आंधी, भाजपा को उखाड़ फेंकेंगे किसान
जेपी आंदोलन में रहे सक्रिय-
अग्रिम पंक्ति के समाजवादी नेता अहमद अली जैदी उर्फ नन्हें जैदी साल 1974 में जेपी आंदोलन में सक्रिय रहे। उनका लम्बी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया। स्वर्गीय जै़दी फूलपुर के मैलहन गांव के रहने वाले थे। साल 1981 के दशक में माया त्यागी काण्ड में सैकड़ों लोगों के साथ प्रदर्शन करते हुए उनकी गिरफ्तारी हुई थी। हमेशा सामाजिक न्याय की खातिर वे संघर्ष करते रहे। उनके निधन से समाजवादी पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है।
ये भी पढ़ें- पत्रकारों से मारमीट मामले में अखिलेश यादव पर दर्ज केस की जांच शुरू, मीडियाकर्मियों को नोटिस जारी
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज